यूपी उपचुनाव: फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को मिल्कीपुर सीट से टिकट, अखिलेश यादव ने अटकलों पर लगाया विराम
- सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद का नाम तय किया है। साथ ही वह जीत के लिए सियासी समीकरण को दुरुस्त करने में जुट गए हैं।
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद का नाम तय करने के साथ ही वहां जीत के लिए सियासी समीकरण भी दुरुस्त करने शुरू कर दिए हैं। इसके तहत पहले तो उन्होंने अजीत प्रसाद की उम्मीदवारी का विरोध करने वाले नेताओं को मना लिया। साथ ही रविवार को पार्टी मुख्यालय में पूरी अयोध्या के पार्टी नेताओं को लखनऊ बुलाया और उन्हें समझाते हुए पार्टी को जिताने के लिए हामी भरवाई।
उपचुनाव में जीत के लिए पीडीए के हिसाब से समीकरण साध रहे अखिलेश यादव ने रविवार को अयोध्या के पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई। इसमें कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के नेता भी शामिल थे। अजीत प्रसाद के साथ-साथ कटेहरी से छाया वर्मा का चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। छाया वर्मा अंबेडकरनगर के सांसद लालजी वर्मा की बेटी हैं। अजीत प्रसाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं।
खास बात यह कि बैठक में पार्टी नेता आनंद सेन भी पूरी तरह अजीत प्रसाद के साथ आ गए हैं। अखिलेश के सामने उन्होंने मंच पर आकर कहा कि वह मिल्कीपुर से सपा को जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हालांकि उपचुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है। अब देखना है कि भाजपा यहां किसे प्रत्याशी बनाती है। यहां याद दिला दें कि आनंद सेन कुछ समय से नाराज चल रहे थे। लोकसभा चुनाव में उनकी बेरुखी के कारण अवधेश प्रसाद को उनके प्रभाव वाले क्षेत्र में बढ़त हासिल नहीं हुई। इसीलिए मिल्कीपुर जीतने के लिए पार्टी ने आनंद सेन का मना लिया। अखिलेश यादव ने कहा कि यह सीट हमें हार हाल में जीतनी है। बैठक में अवधेश प्रसाद, अजीत प्रसाद, आनंद सेन, पवन पांडेय व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। इस बीच आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव ने रविवार को अखिलेश यादव से मुलाकात की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।