
इंस्टाग्राम पर दोस्त बनी युवती से मिलने गया युवक 22 दिनों से लापता, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश
संक्षेप: यूपी में मेरठ के भैसाली अड्डे से लापता बागपत के युवक अमित का एक वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई। वीडियो में चार युवक अमित को नग्न अवस्था में बुरी तरह पीट रहे हैं। लड़का एक इंस्टाग्राम दोस्त से मिलने गया था
यूपी में मेरठ के भैसाली अड्डे से लापता बागपत के युवक अमित का एक वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई। वीडियो में चार युवक अमित को नग्न अवस्था में बुरी तरह पीट रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक इंस्टाग्राम के माध्यम में दोस्ती होने के बाद किसी युवती से मिलने के लिए चांदपुर पहुंचा था। परिजन की गुहार के बावजूद शुरू में यह मामला तीन थानों की पुलिस में उलझा रहा।
मामला गंभीर होने के बाद चांदपुर पुलिस ने युवती और चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बागपत के छपरौली क्षेत्र के गांव रठौड़ा निवासी अनुराग आर्य पुत्र बाबूराम ने सदर बाजार थाने में 13 जुलाई को तहरीर देते हुए बताया कि उसका तहेरा भाई अमित आर्य पुत्र वीर सैन 11 जुलाई को भैसाली अड्डे से लापता हो गया था।
अनुराग ने आरोप लगाया कि इंस्टाग्राम पर अमित की बिजनौर के चांदपुर निवासी ज्योति से दोस्ती हुई थी। ज्योति से मिलने के लिए ही अमित 11 जुलाई को चांदपुर गया था, जहां किसी बात पर ज्योति ने अपने चार दोस्तों को बुला लिया, जिन्होंने अमित के साथ मारपीट की थी।
नग्न कर बुरी तरह से डंडे से पीट रहे युवक
मारपीट के बाद से ही अमित लापता हो गया। इस मामले में 26 जुलाई को पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर आरोपियों सचिन पुत्र गजराज, छोटू उर्फ जानी पुत्र सुभाष निवासी ग्राम कोसलिया, थाना चांदपुर, ज्योति पुत्री परवेंद्र सिंह निवासी ग्राम स्याऊ थाना चांदपुर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।
हालांकि अभी तक अमित का सुराग नहीं लग सका है। इसी बीच शनिवार को घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। वीडियो में चार युवक अमित को बुरी तरह से नग्न कर डंडे से पीट रहे हैं। वीडियो में दिख रहा घटनास्थल अकौदा नहर चांदपुर बताया जा रहा है। पुलिस ने मामले में पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।





