Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly Trains Cancel till february Roadways Buses travelling to Prayagraj Mahakumbh

ट्रेनें निरस्त होने से सफर में आफत! सैंकड़ों बसें भी जा रहीं प्रयागराज, फरवरी तक ये ट्रेन कैंसिल

  • परिवहन सेवाओं पर ऐसा गृहण लगा है, जो हट नहीं रहा। ट्रेनों का संचालन पहले से प्रभावित है, अब रोडवेज बसों की कमी भी मुसाफिरों को सात फरवरी तक परेशान करेगी। 22 जनवरी से 510 बसों की रवाना शुरू हो गई। 27 जनवरी तक सभी बसें चली जाएंगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीThu, 23 Jan 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on

परिवहन सेवाओं पर ऐसा गृहण लगा है, जो हट नहीं रहा। ट्रेनों का संचालन पहले से प्रभावित है, अब रोडवेज बसों की कमी भी मुसाफिरों को सात फरवरी तक परेशान करेगी। 22 जनवरी से 510 बसों की रवाना शुरू हो गई। 27 जनवरी तक सभी बसें चली जाएंगी। हालांकि परिवहन निगम ने मुसाफिरों को बसों की सेवा देने को 242 बसें ऑनरोड करा दी हैं। यह बसें एक- एक फेरे में चलती थीं। अब इनको दो से तीन-तीन तक फेरे लेने पड़ेंगे। जिससे लोगों को अधिक दिक्क्तों का सामना न करना पड़े। बसों का अधिक इंतजार न करना पड़े।

व्यवस्था बनाए रखने को 242 बसों के फेरे बढ़ाए

परिवहन निगम के पास चारों डिपो में निगम की 581 और 135 अनुबंधित बसें हैं। 36 नई बसें मिलाकर कुल 752 बसें हैं। इनमें सात फरवरी तक के लिए 510 बसें कुंभ मेला प्रयागराज जा रही हैं। सेवा प्रबंधक धनजी राम और एआरएम बरेली डिपो संजीव श्रीवास्तव का कहना है, अभी तक मेंटेंनेस को लेकर वर्कशाप में 70 से 80 बसें खड़ी रहती थीं। जो अनुबंधित 135 बसें हैं, इनमें काफी बसों का संचालन नियमित नहीं होता था। महाकुम्भ को देखते हुए 242 बसों को 24 घंटा ऑनरोड किया गया है, जो चालक-परिचालक छुट्टी पर रहते थे, उनकी छु‌ट्टी निरस्त कर दी गई।

ये भी पढ़ें:LIVE: महाकुंभ में राम मंदिर तैयार, इसरो ने प्रयागराज की खास तस्वीरें की शेयर

आदेशः बसों की कमी न हो

शासन का आदेश हैं, बसों की कमी न हो। वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। इस संबंध में रीजन के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें 135 अनुबंधित बसों को सात फरवरी तक ऑनरोड करा दिया है। सभी के फेरे बढ़ा दिए। जो बसें एक- एक फेरे में चलती थीं, वो अब दो से तीन-तीन फेरे में चलेंगी। हर रूट पर 25 से 30 मिनट में बस मिलेंगी।

24 घंटा जारी रहेगी सेवा

242 बसों पर दो-दो चालक- परिचालकों की ड्यूटी लगाई गई हैं, जिससे 24 घंटा बसों की सेवा जारी रखी जा सके। बसों की खराबी को लेकर चारों डिपो में मोबाइल मेंटेनेंस टीम बनाई गई। अगर कहीं कोई बस खराब होगी, तो उसे मोबाइल मेकेनिकल टीम मौके पर जाकर ठीक करेगी।

ट्रेनों का इंतजार, कई पहुंचीं घंटों लेट, 6 रहीं निरस्त

कई जगह ब्लॉक के कारण उत्तर रेलवे की चार दर्जन से अधिक ट्रेनें निरस्त हैं। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल ने भी 15 ट्रेनों को 23 जनवरी से 6 फरवरी तक के लिए निरस्त कर दिया है। बुधवार को बरेली जंक्शन आने वाली ट्रेनों ने यात्रियों को खूब इंतजार कराया। 14177 बरेली-मुरादाबाद, 54075 बरेली-दिल्ली पैसेंजर, 12327 उपासना एक्सप्रेस, 15910 अवध आसाम, 15074 त्रिवेणी आदि निरस्त रहीं। वहीं स्पेशल ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से पहुंचीं।

पीलीभीत-शाहजहांपुर ट्रेन बहाल, कई आज निरस्त

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल ने कोहरा के चलते 23 जनवरी से 6 फरवरी तक बरेली सिटी-पीलीभीत समेत 16 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जिसमें पीलीभीत- शाहजहांपुर- पीलीभीत रेल खण्ड के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी संख्या (55353- 55350) को भी निरस्त किया था। यात्रियों की समस्या को देखते हुए इस रेल मार्ग की पीलीभीत-शाहजहांपुर ट्रेन को बहाल कर दिया है।

आज से फरवरी तक ये रहेंगी निरस्त

55316/15 पीलीभीत-बरेली सिटी, 05447/48 पीलीभीत-शाहजहांपुर, 55308/07 कासगंज-काशीपुर, 55357/60 पीलीभीत-मैलानी, 55361/62 पीलीभीत-मैलानी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें