Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly Man Open Fired on road after his two wives Started to fight

दो पत्नियों के झगड़े में पति ने तमंचा निकाल की सरेआम फायरिंग, चार घायल

यूपी के बरेली में दो पत्नियों के झगड़े में पति ने तमंचा निकाल कर सरेआम फायरिंग कर दी। फायरिंग में चार लोग घायल हो गए। पति एक पत्नी को छोड़कर दूसरी के साथ रह रहा है। सड़क पर जाते हुए दोनों पत्नियां आमने-सामने आईं तो दोनों में झगड़ा हो गया।

दो पत्नियों के झगड़े में पति ने तमंचा निकाल की सरेआम फायरिंग, चार घायल
Srishti Kunj हिन्दुस्तान, बरेलीWed, 7 Aug 2024 06:36 AM
हमें फॉलो करें

बरेली में दो पत्नी और बच्चों के विवाद को लेकर लकड़ी व्यापारी ने मठ चौकी क्षेत्र में दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। इससे राहगीर समेत चार लोग जख्मी हो गए। कोतवाली पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना वीडियो में भी कैद हो गई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

मठ की चौकी क्षेत्र के रहने वाले लकड़ी व्यापारी ताहिर हुसैन की पहली शादी बांसमंडी निवासी मेहरूनिशां से हुई थी लेकिन अब वह अलग रहती है। अब ताहिर ने तूबा से दूसरी शादी कर ली है। मंगलवार दोपहर मेहरून्निशां की बहन जैबुलनिशां की बेटी अपनी सहेली के साथ स्कूल से लौट रही थी। जब वह ताहिर के घर के सामने से गुजरी तो तूबा ने उन पर अभद्र टिप्पणी की।

घेवर ने चार को पहुंचाया अस्पताल, दूसरे समुदाय के युवक को उठा ले गई पुलिस

उसने घर जाकर शिकायत कीं तो बहनोई दिलशाद हुसैन, मेहरूनिशां, जैबुलनिशां परिवार के लोगों के साथ पहुंचे। मगर वहां पर ताहिर हुसैन, उसके चाचा आसिफ, पत्नी तूबा और साले मून समेत कुछ अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। पहले तो दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई और फिर ताहिर ने तमंचा निकालकर गोली चला दी।

सीओ और इंस्पेक्टर फोर्स संग पहुंचे
गोली चलने से वहां से गुजर रहे विक्रांत के अलावा यावर, दिलशाद और जैबुलनिशां छर्रे लगने से घायल हो गए। सूचना मिलने पर सीओ प्रथम पंकज श्रीवास्तव और कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश शर्मा फोर्स के साथ पहुंचे। ताहिर को पुलिस ने तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया है।

वायरल हो रहा घटना का वीडियो
यह पूरी घटना वीडियो में कैद हो गई है, जिसमें लाठी-डंडों से मारपीट और ताहिर गोली चलाते दिख रहा है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस ने दिलशाद हुसैन की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

सीओ प्रथम, पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि मठ चौकी क्षेत्र में विवाद होने के बाद फायरिंग कर दी गई थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घायलों का मेडिकल कराकर आगे कार्रवाई की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें