साहब! गर्लफ्रेंड ने कैरियर बर्बाद किया, रोते हुए बताई लव स्टोरी; मरने को कनपटी पर तमंचा रख छत पर चढ़ा
- प्रेमिका ने युवक को फंसाकर जेल भिजवा दिया। जमानत पर घर पहुंचा युवक आत्महत्या करने को तमंचा लेकर छत पर चढ़ गया। तीन घंटे के ड्रामे के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और रिपोर्ट दर्जकर कोर्ट भेज दिया।

प्रेमिका ने युवक को फंसाकर जेल भिजवा दिया। जमानत पर घर पहुंचा युवक आत्महत्या करने को तमंचा लेकर छत पर चढ़ गया। तीन घंटे के ड्रामे के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और रिपोर्ट दर्जकर कोर्ट भेज दिया। गांव व्योंधन खुर्द के संदीप सागर का गांव की एक किशोरी से प्रेम प्रसंग था। इसके चलते पिछले दिनों किशोरी युवक संग फरार हो गई। पुलिस ने किशोरी को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया और युवक को जेल भेज दिया। जमानत पर छूटने पर युवक बाहर काम करते हुए मुकदमे की तारीखों पर जा रहा था।
मंगलवार को वह गांव में अपने घर पहुंचा और बुधवार को तमंचा लेकर छत पर चढ़ गया और आत्महत्या की को कहने लगा। चौकी नवाबपुरा व थाना सिरौली की पुलिस पहुंच गई, युवक को समझाने का प्रयास करते रहे। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तीन घंटे तक युवक पुलिस को अपनी प्यार की कहानी सुनाता रहा और पुलिस युवक को समझाने में लगी रही, लेकिन युवक के सामने जाने की किसी ने हिम्मत नहीं जुटाई। तभी गांव के युवक ने युवक को समझाने का प्रयास करते हुए पकड़ लिया। पुलिस युवक को थाने ले गई और आर्म्स एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट भेज दिया।
साहब, प्रेमिका ने किया मेरा कैरियर बर्बाद
छत पर हाथ में तमंचा लेकर आत्महत्या को चढ़ा युवक पुलिस और ग्रामीणों को अपने प्यार की कहानी सुनाकर बिलखते हुए बोला कि प्रेमिका ने मेरा कैरियर ही बर्बाद कर दिया। मैं बीए कर रहा था, तभी प्रेमिका के कहने पर भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया, मुकदमा लड़ने को पैसे नहीं हैं, घरवालों ने भी साथ छोड़ दिया।
प्रेमिका घरवालों के दबाव में आकर मुझे झूठे मुकदमों में फंसाना चाहती है। लड़की के घर वाले गांव में नहीं रहने देते परेशान करते हैं, इसलिए वह आत्महत्या करना चाहता है। युवक की प्रेमिका के चचेरे भाई ने युवक पर तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने की तहरीर दी है। थानाध्यक्ष रामरतन सिंह ने युवक को तमंचे सहित पकड़ा लिया है।