Hindi NewsUP NewsUP Banda 35 Villagers including 20 Children Get food Poisoning eating momos admitted in hospital
मोमोज खाने से बांदा के गांव में मचा हड़कंप, 20 बच्चों समेत 35 पहुंचे अस्पताल

मोमोज खाने से बांदा के गांव में मचा हड़कंप, 20 बच्चों समेत 35 पहुंचे अस्पताल

संक्षेप: यूपी के बांदा में मोमोज ने हड़कंप मचा दिया। मोमोज खाने से 20 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। चार बच्चे मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए हैं। महुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मसूरी खेरवा में गुरुवार शाम बच्चों ने एक ठेले से मोमोज खाया।

Sun, 24 Aug 2025 12:38 PMSrishti Kunj संवाददाता, बांदा
share Share
Follow Us on

यूपी के बांदा में मोमोज ने हड़कंप मचा दिया। मोमोज खाने से 20 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए। चार बच्चे मेडिकल कॉलेज रेफर किए गए हैं। जानकारी के अनुसार महुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत मसूरी खेरवा में गुरुवार शाम बच्चों ने एक ठेले से मोमोज खाया। शुक्रवार को गांव की 18 वर्षीय स्नेहा, 14 वर्षीय विवेक पुत्र रामरतन, 12 वर्षीय प्रिंस, नौ वर्षीय प्रीति पुत्र मोतीलाल को उल्टी, दस्त व फीवर की शिकायत पर शुक्रवार देर शाम सीएचसी नरैनी से डॉ. अतुल वर्मा ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

डीएम के आदेश पर शुक्रवार रात सीएचसी बहेरी से टीम गांव पहुंची। 13 वर्षीय मोहिनी, छह वर्षीय माही, पांच वर्षीय पीहू, 24 वर्षीय नेहा 24, 13 वर्षीय प्रांशु 13, तीन वर्षीय अंश, 40 वर्षीय मुन्नी, 12 वर्षीय पूजा, 16 वर्षीय रंजीत, 13 वर्षीय सानू, 15 वर्षीय दीपक, 16 वर्षीय सूरज, पांच वर्षीय महक, सात वर्षीय शिवा, 28 वर्षीय अरविंद , 17 वर्षीय अर्चना, 29 वर्षीय गीता, 14 वर्षीय जगवीर फूड प्वाइजनिंग के शिकार मिले। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

ये भी पढ़ें:UP Top News: अभ्यर्थियों ने घेरा डिप्टी CM का घर, अयोध्या के राजा का निधन

मोमोज के कारण फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए सभी का इलाज जारी है। ठेले वाले के मोमोज की भी जांच की जानी है। गंभीर बच्चों का इलाज मेडिकल कॉलेज में हो रहा है। पुलिस का कहना है कि अभी मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के बाद कार्रवाई की जाएगी। मामले में जांच के लिए जल्द सैंपल लिए जाने है। पुलिस का कहना है कि मोमोज बेचने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। सैंपल लेकर जांच की जाएगी।

Srishti Kunj

लेखक के बारे में

Srishti Kunj
सृष्टि कुंज ने जर्नलिज्म एंड मास कॉम में डिग्री ली है। एक दशक से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी ग्रुप के साथ करियर की शुरुआत की। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान में उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम की खबरें लिखती हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |