
कांवड़ यात्रा में बुलडोजर बाबा की धूम, JCB पर योगी की फोटो लगा बोले- उनके काम से हैं खुश
संक्षेप: यूपी में एक कांवड़ बुलडोजर बाबा के नाम की भी निकली है। इसमें कांवड़िए जेसीबी पर सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाकर निकले हैं और जमकर योगी की तारीफ की। उनका कहना है कि सीएम योगी के काम से खुश है इसलिए उनके नाम की कांवड़ लिए हैं।
पश्चिम यूपी में कांवड़ की धूम मची हुई है। जहां डीजे लगाकर बड़ी कांवड़ की होड़ है वहीं, अनोखी कांवड़ उठाने वाले भी छाए रहते हैं। इनमें से एक हैं बागपत के कांवड़िए। इन्होंने बुलडोजर बाबा की कांवड़ निकाली है। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के मंसूरपुर गांव के लोग बुलडोजर बाबा की कांवड़ लेकर निकले हैं। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो काम किए उनकी कोशिशों की सराहना करते हुए ये कांवड़ यात्रा निकाली गई। सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने इसी काम के लिए बुलडोजर बाबा का नाम मिला है। इसी नाम के साथ बागपत के कांवड़िए कांवड़ लेकर निकले हैं।

सीएम योगी उत्तर प्रदेश में कानून तोड़ने वालों के खिलाफ बुलडोजर न्याय करते हैं। इससे उन्हें सभी बुलडोजर बाबा कहने लगे। एक जेसीबी पर सीएम योगी की फोटो लगाकर नीचे बुलडोजर बाबा लिखकर कांवड़िए बागपत से हरिद्वार जल लेने निकले। कांवड़ यात्रियों में से एक ने कहा कि कांवड़ मंसूरपुर से आई है। हम बाबा से प्रेरित हैं। इसलिए, हम यह कांवड़ ले जा रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में इतना अच्छा माहौल बनाया है। इसलिए, हम उनके नाम पर यह कांवड़ ले जा रहे हैं। लोग हमसे इसके बारे में पूछ रहे हैं और हमसे जुड़ रहे हैं।
देश में मोदी व उत्तर प्रदेश में योगी का चलता रहे राज
हरिद्वार से गंगाजल लेकर पुसार पहुंची राजस्थान की महिला कांवड़ियों ने कहा कि देश में मोदी व योगी का राज हमेशा चलते रहे। यूपी में कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में जगह जगह तैनात पुलिस प्रशासन को लेकर योगी जी आभार व्यक्त किया। बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग से हरिद्वार से गंगाजल लेकर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब आदि राज्यों के कांवड़िया अपने गंतव्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।





