Hindi NewsUP NewsUP Baghpat Mansoorpur Kanwar Yatra Bulldozer Baba CM Yogi Adityanath Photo on JCB
कांवड़ यात्रा में बुलडोजर बाबा की धूम, JCB पर योगी की फोटो लगा बोले- उनके काम से हैं खुश

कांवड़ यात्रा में बुलडोजर बाबा की धूम, JCB पर योगी की फोटो लगा बोले- उनके काम से हैं खुश

संक्षेप: यूपी में एक कांवड़ बुलडोजर बाबा के नाम की भी निकली है। इसमें कांवड़िए जेसीबी पर सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो लगाकर निकले हैं और जमकर योगी की तारीफ की। उनका कहना है कि सीएम योगी के काम से खुश है इसलिए उनके नाम की कांवड़ लिए हैं।

Fri, 18 July 2025 09:51 AMSrishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, बागपत
share Share
Follow Us on

पश्चिम यूपी में कांवड़ की धूम मची हुई है। जहां डीजे लगाकर बड़ी कांवड़ की होड़ है वहीं, अनोखी कांवड़ उठाने वाले भी छाए रहते हैं। इनमें से एक हैं बागपत के कांवड़िए। इन्होंने बुलडोजर बाबा की कांवड़ निकाली है। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के मंसूरपुर गांव के लोग बुलडोजर बाबा की कांवड़ लेकर निकले हैं। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जो काम किए उनकी कोशिशों की सराहना करते हुए ये कांवड़ यात्रा निकाली गई। सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने इसी काम के लिए बुलडोजर बाबा का नाम मिला है। इसी नाम के साथ बागपत के कांवड़िए कांवड़ लेकर निकले हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सीएम योगी उत्तर प्रदेश में कानून तोड़ने वालों के खिलाफ बुलडोजर न्याय करते हैं। इससे उन्हें सभी बुलडोजर बाबा कहने लगे। एक जेसीबी पर सीएम योगी की फोटो लगाकर नीचे बुलडोजर बाबा लिखकर कांवड़िए बागपत से हरिद्वार जल लेने निकले। कांवड़ यात्रियों में से एक ने कहा कि कांवड़ मंसूरपुर से आई है। हम बाबा से प्रेरित हैं। इसलिए, हम यह कांवड़ ले जा रहे हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश में इतना अच्छा माहौल बनाया है। इसलिए, हम उनके नाम पर यह कांवड़ ले जा रहे हैं। लोग हमसे इसके बारे में पूछ रहे हैं और हमसे जुड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:UP Top News: एनकाउंटर में दरिंदा ढेर, छांगुर बाबा ऐक्शन हुआ और तेज

देश में मोदी व उत्तर प्रदेश में योगी का चलता रहे राज

हरिद्वार से गंगाजल लेकर पुसार पहुंची राजस्थान की महिला कांवड़ियों ने कहा कि देश में मोदी व योगी का राज हमेशा चलते रहे। यूपी में कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में जगह जगह तैनात पुलिस प्रशासन को लेकर योगी जी आभार व्यक्त किया। बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग से हरिद्वार से गंगाजल लेकर हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब आदि राज्यों के कांवड़िया अपने गंतव्य की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।

Srishti Kunj

लेखक के बारे में

Srishti Kunj
सृष्टि कुंज ने जर्नलिज्म एंड मास कॉम में डिग्री ली है। एक दशक से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी ग्रुप के साथ करियर की शुरुआत की। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान में उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम की खबरें लिखती हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |