शराब पार्टी में चार युवकों का एक दूसरे पर चाकू से जमकर हमला, एक की मौत
लुहारी गांव में शुक्रवार देर रात शराब पार्टी कर रहे चार युवकों में झगड़ा हो गया। दो युवकों ने सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया और एक भाई को सीने में चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि दूसरे भाई को सिर में चाकू मारकर घायल कर दिया।
लुहारी गांव में शुक्रवार देर रात शराब पार्टी कर रहे चार युवकों में झगड़ा हो गया। दो युवकों ने सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया और एक भाई को सीने में चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि दूसरे भाई को सिर में चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार देर रात लुहारी गांव के शहीद भगत सिंह चौक के पास विपिन उर्फ गुड्डू व उसका भाई सागर पुत्र सुभाष गांव के ही सोनू पुत्र पुष्पेंद्र व विशाल पुत्र किरनपाल के साथ मिलकर शराब पार्टी कर रहे थे।
इस दौरान चारों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद उनके बीच गाली-गलौच शुरू हो गई। देखते ही देखते सोनू और विशाल ने विपिन और उसके भाई सागर के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला बोल दिया। आरोपियों ने विपिन के सीने और उसके भाई सागर के सिर में चाकू घोंप दिया। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। सूचना के बाद विपिन और सागर को सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने विपिन को मृत घोषित कर दिया, जबकि सागर का उपचार किया गया। सीओ बड़ौत, विजय चौधरी ने कहा कि लुहारी में शराब पार्टी के दौरान दो आरोपियों ने कहासुनी के बाद सगे भाइयों पर चाकुओं से हमला कर दिया, जिसके चलते एक युवक की मौत हो गई है।
बच्चों विवाद वृद्ध की हत्या
बुढ़ाना गांव के रसूलपुर दभेड़ी में बच्चों के विवाद में जमकर संघर्ष हुआ। इसमें एक वृद्ध को पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं हमले में महिलाओं समेत छह ग्रामीण भी घायल हुए। गांव रसूलपुर दभेड़ी में फरमूद अल्वी व इंसाद राणा पक्ष के बच्चों में फरमूद के मकान के सामने खड़े होने से रोकने पर विवाद हो गया, जो बाद में संघर्ष में बदल गया। जिसमें 65 वर्षीय फरमूद अल्वी पुत्र अल्ताफ की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। फरमूद पक्ष के शाहआलम, अनीश, उस्मान, रिहान, नजमा व साजिया घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सीओ गजेंद्र पाल सिंह व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आंनद देव मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।