बदायूं में दर्दनाक हादसा! पिकअप से टक्कर के बाद गड्ढे में गिरी वैन में लगी आग, चालक जिंदा जला
- बदायूं कादरचौक के ककोड़ा गांव के पास शनिवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर के बाद कार में आग लग गई। आग की लपटों के बीच कार में लगा सीएनजी सिलेंडर फट गया जिससे कार चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई।

बदायूं कादरचौक के ककोड़ा गांव के पास शनिवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर के बाद कार में आग लग गई। आग की लपटों के बीच कार में लगा सीएनजी सिलेंडर फट गया जिससे कार चालक की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसे के दौरान कार में सवार अन्य चार लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। कार सवारों को बचाने के प्रयास में दरोगा अवधेश व सिपाही सहदेव गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को कादरचौक सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद पिकअप चालक फरार हो गया। थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया कि कार चालक ओमेंद्र यादव उसावां क्षेत्र के गांव रमसी पट्टी गौतरा का रहने वाला था। ओमेंद्र ईको कार से बुकिंग को छोड़ने के बाद शनिवार शाम को घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद पिकअप खाई में पलट गई।
हादसे में कार के अगले हिस्से में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इतनी ही देर में कार में लगा सीएनजी सिलेंडर फट गया। चालक ओमेंद्र कार से बाहर नहीं निकल सका और उसकी कार में जिंदा जलकर मौत हो गई।
ट्रॉली से बाइक की टक्कर, महिला की मौत, दो घायल
लखीमपुर खीरी क्षेत्र के गांव डिप्टी पुरवा निवासी 40 वर्षीय मुन्नी देवी की सड़क हादसे में मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के भतीजे दिग्गविजय ने बताया कि शुक्रवार को उसकी चाची मुन्नी देवी, दुर्गेश और छोटी बेटी अनामिका के साथ मोटरसाइकिल से लखीमपुर दवा लेने जा रही थी। दोपहर बार करीब दो बजे क्षेत्र के हसनापुर गांव के पास टैक्टर टाली ने टक्कर मार दी।
हादसे में गुंभीर घायल मुन्नी देवी को इलाज के जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर हालत को नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें लखनउ रेफर कर दिया। लखनउ ले जाते समय रास्ते में ही मुन्नी देवी की मौत हो गई। जबकि दुर्गेश और छोटी बेटी अनामिका का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।