UP Badaun Police Half Encounter Three Accused Of salesman Murder Arrested one Constable Injured देर रात यूपी में हाफ एनकाउंटर, सेल्समैन हत्याकांड में तीन बदमाश मुठभेड़ में दबोचे, कांस्टेबल घायल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Badaun Police Half Encounter Three Accused Of salesman Murder Arrested one Constable Injured

देर रात यूपी में हाफ एनकाउंटर, सेल्समैन हत्याकांड में तीन बदमाश मुठभेड़ में दबोचे, कांस्टेबल घायल

यूपी के बदायूं में देर रात पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में तीन बदमाशों को दबोचा। शराब ठेके के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने महज 24 घंटे में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, बदायूंThu, 15 May 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
देर रात यूपी में हाफ एनकाउंटर, सेल्समैन हत्याकांड में तीन बदमाश मुठभेड़ में दबोचे, कांस्टेबल घायल

यूपी के बदायूं में देर रात पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में तीन बदमाशों को दबोचा। शराब ठेके के सेल्समैन की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने महज 24 घंटे में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार तड़के गंगा एक्सप्रेसवे सर्विस रोड पर चकोलर मोड़ के पास पुलिस और बदमाशों के बीच आमना-सामना हो गया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने भागने की कोशिश की और फिर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी जबकि बदमाशों की गोली से कांस्टेबल अनुज कुमार भी घायल हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हत्या की वारदात मंगलवार को कुंवरगांव थाना क्षेत्र के दुगरैया में देसी शराब के ठेके पर हुई थी, जिसमें देशी शराब के ठेके पर तैनात बिनावर थाना क्षेत्र के रंझौरा के रहने वाले शराब सेल्समैन मुकेश यादव पुत्र महेशपाल की कैश गिनते समय बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के भाई की तहरीर पर बुधवार को थाना कुंवरगांव में शराब कंपनी के एमडी ज्योति बाबू आहूजा, पंकज खुराना व दो अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके बाद एसएसपी डॉ. बृजेश सिंह ने हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमों का गठन किया था।

ये भी पढ़ें:पैर फिसलकर प्लेटफार्म और कोच के बीच फंसा यात्री का पैर, हेड कांस्टेबल ने बचाया

गुरुवार सुबह मुखबिर व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस ने गंगा एक्सप्रेसवे के पास चकोलर मोड़ के पास चेकिंग शुरू की तो केटीएम बाइक सवार तीन संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का इशारा किया तो वह भागने का प्रयास करने लगे। जब पुलिस टीम ने पीछा किया तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें हत्या आरोपी बदमाश मोहित पुत्र राजकुमार, श्याम सिंह पुत्र कुंवरसैन और इरफान पुत्र इस्तकार के पैरों में गोली लगी, जबकि बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में कांस्टेबल अनुज को भी गोली लग गई। फिलहाल तीनों घायल बदमाशों और कांस्टेबल को जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया गया है।

थाना कुवरगांव के प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार, एसओजी और सर्विलांस टीम द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद अब आरोपियों से पूछतांछ की जा रही है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है और अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश भी की जा रही है। तीनों बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस तथा एक काली रंग की केटीएम बाइक बरामद की है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |