अयोध्या में युवा साधुओं संग मारपीट, छेड़खानी का आरोप लगाते हुए कपड़े खींचे- बरसाईं चप्पल
अयोध्या में दो युवा साधुओं को पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साधुओं को पीटने वाले परिवार ने आरोप लगाया है कि साधुओं के भेष में इन लड़कों ने आकर लड़कियों को छेड़ा था और इसी गुस्से में उनकी पिटाई की गई है।
अयोध्या में दो युवा साधुओं को पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साधुओं को पीटने वाले परिवार ने आरोप लगाया है कि साधुओं के भेष में इन लड़कों ने आकर लड़कियों को छेड़ा था और इसी गुस्से में उनकी पिटाई की गई है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि इस मामले में जांच की गई है और 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गई है। मामले में पुलिस अनुसार एक गलतफहमी हुई थी। इस कारण दोनों पक्षों में बीच सड़क मारपीट हुई लेकिन बाद में समझौता कर लिया गया है।
मामला अयोध्या के गुप्तार घाट का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक दो युवा साधुओं को पीट रहा है और अन्य लोग वहीं खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि साधुओं को पीटने वाला पहले गाली-गलौज करता है और फिर चप्पल से उन्हें पीटता है और उनके कपड़े भी खींच लेता है। अपने बचाव में एक युवा साधु ने भी युवक संग मारपीट की। वहीं एक बुजुर्ग साधु ने उन्हें रोकने की कोशिश की और साधुओं को वहां से चलने के लिए कहा।
वीडियो में महिलाएं भी दिख रही हैं और महिलाओं की भी आवाज सुनाई दे रही है। पीटने वाले युवक का कहना है कि साधुओं ने इन महिलाओं, लड़कियों को छेड़ा था। वहीं दोनों युवा साधु और बुजुर्ग साधु वहां से बुलेट पर सवार होकर भी निकलते दिखे। अयोध्या पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए कहा कि मामला गलतफहमी का था। मामले में पुलिस ने जांच की। कैंट प्रभारी ओम प्रकाश का कहना है कि प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट द्वारा इस प्रकरण में 02 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ व अग्रिम जांच तथा नियमानुसार कार्यवाही की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।