UP majhawan By Poll Dates: मिर्जापुर की मझवां सीट पर उपचुनाव की डेट घोषित, 13 नवंबर को वोटिंग, 23 को रिजल्ट
संक्षेप: UP majhawan By Poll Dates: यूपी में विधानसभा की खाली सीटों पर उपचुनावों का ऐलान हो गया है। मिर्जापुर की मझवां सीट पर भी चुनाव की डेट घोषित हो गई है। मझवां में 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतगणना के साथ ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

UP majhawan By Poll Dates: यूपी में विधानसभा की खाली सीटों पर उपचुनावों का ऐलान हो गया है। मिर्जापुर की मझवां सीट पर भी चुनाव की डेट घोषित हो गई है। मझवां में 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतगणना के साथ ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा। निषाद पार्टी के विनोद बिंद यहां से 2022 में विधायक चुने गए थे। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें भदोही से प्रत्याशी बनाया और वह जीतकर सांसद बन गए। इसके बाद मझवां सीट से इस्तीफा दे दिया था। इससे यह सीट खाली हो गई थी।
चुनाव कार्यक्रम के अनुसार अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी होगी और इसके साथ ही नामांकन शुरू हो जाएगा। 25 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तारीख है। 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 13 नवंबर को मतगणना और 23 नवंबर को वोटों की गिनती के साथ ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
सपा ने यहां से ज्योति बिंद को उतारा है। ज्योति बिंद भदोही के पूर्व सांसद और मझवां सीट से तीन बार विधायक रहे रमेश बिंद की बेटी हैं। रमेश बिंद भाजपा में भी लंबे समय तक रहे हैं। बसपा ने दीपू तिवारी को मैदान में उतारा है। भाजपा प्रत्याशी का ऐलान नहीं हुआ है। यह सीट पहले निषाद पार्टी के पास थी इसलिए संजय निषाद अब भी अपने पास रखना चाहते हैं।
हालांकि सूत्रों का कहना है कि भाजपा दस में से केवल एक सीट मीरापुर रालोद को दे रही है। ऐसे में मझवां में भी भाजपा का प्रत्याशी होगा। यह भी हो सकता है कि निषाद पार्टी का ही कोई नेता भाजपा के सिंबल पर यहां से उतर जाए। ऐसा ही लोकसभा चुनाव में भाजपा कर चुकी है। संतकबीरनगर से संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद और भदोही से विनोद बिंद भाजपा के ही सिंबल पर उतरे थे।

लेखक के बारे में
Yogesh Yadavयोगेश यादव हिन्दुस्तान में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर हैं।
और पढ़ें



