Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Amroha Man Divorce Wife After She Cheats Sister in law married with boyfriend by panchayat

न पति मिला न बॉयफ्रेंड! पंचायत ने भाभी के प्रेमी से करवाया ननद का निकाह, पति ने दिया तलाक

पंचायत में भाभी के प्रेमी से ननद का निकाह करवा दिया गया। भाभी का तलाक भी हो गया। भाभी के प्रेमी ने शादी का झांसा देकर ननद के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। ननद के गर्भवती होने के बाद पंचायत बैठी और जेल जाने के डर से प्रेमी शादी को तैयार हुआ।।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, अमरोहाThu, 15 Aug 2024 04:40 AM
हमें फॉलो करें

यूपी के अमरोहा में भाभी के प्रेमी का ननद के साथ पंचायत में निकाह करा दिया गया। होटल में मुलाकात के दौरान शादी करने का झांसा देकर बनाए गए शारीरिक संबंध से ननद गर्भवती हो गई थी। शुरुआत में प्रेमी ने निकाह करने से इनकार कर दिया था लेकिन पीड़िता ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली में तहरीर दी थी। जेल जाने के डर में प्रेमी व उसके परिजन आखिरकार निकाह के लिए राजी हो गए। वहीं, भाभी को कोर्ट के माध्यम से तलाक दे दिया गया है।

बीते एक सप्ताह से चर्चाओं में रहा मामला अमरोहा शहर के एक मोहल्ले का है। यहां रहने वाली एक विवाहिता का शादी से पहले से दूसरे मोहल्ले के निवासी एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अलग-अलग होटल में मिलते थे। पति को शक न हो लिहाजा विवाहिता ने अपनी ननद को साथ ले जाना शुरू कर दिया। भाभी के प्रेम प्रसंग की ननद को भी जानकारी थी। प्रेमी के कहने पर विवाहिता ने अपनी ननद को भी उसके साथ शारिरिक संबंध बनाने के लिए राजी कर लिया था।

डरी हैं महिलाएं! नर्सिंग छात्रा का अपहरण कर रेप,डॉक्टर को तेजाब से जलाने की धमकी

शादी करने का झांसा देकर प्रेमी ने ननद के साथ भी दुष्कर्म किया था, जिस पर वह गर्भवती हो गई थी। गर्भवती होने पर युवती ने निकाह का दबाव बनाया तो प्रेमी ने इनकार कर दिया। लिहाजा, पीड़िता ने परिजनों को पूरा घटनाक्रम बता दिया। परिजनों ने प्रेमी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी लेकिन कार्रवाई से पहले मामले में दोनों पक्षों के बीच पंचायत बैठने पर जेल जाने के डर से प्रेमी निकाह के लिए राजी हो गया। पंचायत में ही काजी को बुलाकर दोनों का निकाह करा दिया गया। वहीं, भाभी को युवती के भाई ने कोर्ट के माध्यम से तलाक दे दिया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें