Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Aligarh Teacher Molested Female Student Villagers say he is often drunk molested many other Students

स्कूल में टीचर ने बच्ची संग किया गंदा काम, अब खुला राज- कई छात्राओं से की घिनौनी हरकतें

अलीगढ़ में आठवीं की छात्रा से शिक्षक ने छेड़छाड़ की। छात्रा के भाई की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। छात्रा ने घर पर घटना की जानकारी दी तो गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल पर हंगामा किया। मौके पर पुलिस और बीएसए ने पहुंचकर उन्हें शांत किया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, अलीगढ़Wed, 14 Aug 2024 04:04 AM
हमें फॉलो करें

मर्यादा को तार-तार करते हुए गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित किया। अलीगढ़ के अकबराबाद में धनीपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय सिहोर में मंगलवार को एक नाबालिग छात्रा से शिक्षक ने छेड़छाड़ की। जिसको लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे बीएसए और बीईओ ने प्रथम दृष्टया अध्यापक को दोषी पाए जाने पर सस्पेंड कर दिया है। वहीं भाई की तहरीर पर अकराबाद पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ गंभीर यौन अपराध सहित अन्य धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

विकासखंड धनीपुर के गांव जल्लुपुर सिहोर स्थित संविलियन विद्यालय में मंगलवार की दोपहर उस समय हंगामा हो गया जब कक्षा आठ की एक छात्रा के साथ विद्यालय के अध्यापक ने छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने घर जाकर अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिस पर परिजनों के अलावा गांव के लोग स्कूल पहुंच गए। अध्यापक के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए हंगामा कर दिया। ग्रामीणों का गुस्सा देख शिक्षक स्कूल से भाग निकला।

घटना की सूचना पर बीईओ रमाशंकर कुरील एवं पनेठी पुलिस चौकी इंचार्ज अमरेश त्यागी फोर्स के साथ विद्यालय पहुंच गए। पुलिस और अधिकारी ने पीड़ित छात्रा एवं उनके परिजनों से घटना की जानकारी ली। उन्होंने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। पीड़ित के भाई ने अकराबाद थाने में शिक्षक चंद्र प्रकाश सक्सेना के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने बीएनएस 75, गंभीर यौन अपराध 9 एम और 10 के तहत सहायक अध्यापक चंद्र प्रकाश सक्सेना के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

NRI की मां के साथ लूट-हत्या, घर में घुसकर मारा, दोनों कानों से बह रहा था खून

नशा करता है अध्यापक
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी अध्यापक नशा करता थ। उसने पहले भी विद्यालय की कई अन्य छात्राओं के साथ इस तरह की घिनौनी हरकतें की हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया है पीड़िता के भाई द्वारा दी गई है। तहरीर पर आरोपित अध्यापक चंद्र प्रकाश सक्सेना के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। मामले में बीएसए राकेश कुमार सिंह ने आरोपित अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने व उसे निलंबित करने की बात कही है।

दोषी हो तो करें कार्रवाई
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अगर यह घटना सत्य है तो शिक्षकों के लिए कलंक से कम नहीं है। घटना की जांच कराई जाए। शिक्षक दोषी पाया जाए तो सजा दी जाए। कहा कि स्कूल में पहुंच कर पूछताछ की गई जिसमें कुछ आपसी विवाद के मामले प्रकाश में आ रहे है।

बीएसए, डॉ. राकेश कुमार सिंह ने कहा कि धनीपुर के कंपोजिट विद्यालय में अध्यापक के द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ की जानकारी मिली। पहुंचकर जाच की गई तो प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया। पुलिस ने भी अध्यापक चंद्र कुमार सक्सेना पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। अध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें