संदिग्ध हालत में मृत मिला युवक, पत्नी लेकर पहुंची अस्पताल, उसी पर लगा हत्या का आरोप
अलीगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के मामूद नगर में शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थियों में युवक की मौत हो गई। परिजनों ने पत्नी पर हत्या का संदेह जताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। मूलरूप से हरदुआगंज के आजिमाबाद माछुआ निवासी बबलू (40) पुत्र जुम्मन मजदूरी करता था।
अलीगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के मामूद नगर में शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थियों में युवक की मौत हो गई। परिजनों ने पत्नी पर हत्या का संदेह जताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। मूलरूप से हरदुआगंज के आजिमाबाद माछुआ निवासी बबलू (40) पुत्र जुम्मन मजदूरी करता था। वर्तमान में मामूद नगर में परिवार संग रह रहा था। परिजनों के अनुसार शनिवार की शाम उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में पत्नी उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची, है, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोप है कि इसके बाद पत्नी शव को घर पर लेकर पहुंच गई। कुछ ही देर में वह वहां से गायब हो गई। परिजन शव को गांव लेकर पहुंच गए। पत्नी के लापता होने पर परिजनों का शक गहरा गया। परिजनों ने पत्नी पर हत्या का संदेह जताते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दिया।
सीमा विवाद में उलझी तीन थानों की पुलिस
सूचना पर पहुंची हरदुआगंज पुलिस ने घटना स्थल रोरावर का बता दिया। परिजन शव को मरघट पुलिस चौकी लेकर पहुंचे, जहां से पुलिस ने घटना स्थल शहर कोतवाली थाने का बता दिया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। सीओ प्रथम, अभय पांडेय ने कहा कि संदिग्ध परिस्थियों में युवक की मौत हुई है। वह नशे का आदी बताया गया शव को मोर्चरी भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
युवक की हत्या में दो गिरफ्तार
बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मोहल्ला लंकराम कोठी में रंजिश में सिर में ईट मारकर युवक की हत्या में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया। बता दें कि मोहल्ला कोठी लंकराम निवासी कपिल (35) पुत्र प्रकाश जयपुर स्थित एक होटल में नौकरी करता था। परिजनों के अनुसार उसके भाई का दो माह पहले पड़ोसी सोनू से विवाद हो गया था। तभी से दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी।
आरोप है कि बीते गुरुवार की रात करीब आठ आरोपी सोनू ने घर के दरवाजे पर खड़े होकर गाली गलौज शुरू कर दी। इस बात का कपिल ने विरोध किया तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। तभी आरोपी सोनू ने अपने दोस्त सलीम की मदद से सिर में ईट मारकर हत्या कर दी। थी। इस संबंध में मां की तहरीर पर आरोपी सोनू और सलीम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। देर रात पुलिस ने दोनों आरोपियों को सारसौल बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट बरामद हुई है। दोनों को जेल भेजा गया है। सलीम पर अलग-अलग थानों में 13 मुकदमे दर्ज हैं।