Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Taj Mahal Dome Photo Viral of Plant growing after Cracks found during rain

ताजमहल की देखरेख में लापरवाही, दरार के बाद अब गुंबद में उगा पौधा, फोटो वायरल

आगरा के ताजमहल की देखरेख में लापरवाही की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। बारिश में ताजमहल में दरार की बातें सामने आई थीं। अब एक पर्यटक ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है जिसमें ताज महल के केंद्रीय गुंबद की संगमरमर की दीवार पर पौधा उगा हुआ दिखा।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, आगराThu, 19 Sep 2024 05:17 AM
share Share

आगरा के ताजमहल की देखरेख में लापरवाही की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। बारिश में ताजमहल में दरार की बातें सामने आई थीं जिसके कारण शाहजहां और मुमताज की कब्रों पर भी पानी की बूंदे टपकने की बात कही गई थी। अब एक पर्यटक ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की है जिसमें ताज महल के केंद्रीय गुंबद की संगमरमर की दीवार पर पौधा उगा हुआ दिख रहा है। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही स्मारक के रखरखाव को लेकर लापरवाही पर विवाद हो रहा है। कहा जा रहा है कि बारिश के पानी के रिसाव के कारण गुंबद के उत्तरी किनारे पर संगमरमर के पत्थरों के बीच पौधा उगा है।

टूरिस्ट गाइड फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव शकील चौहान ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, एएसआई ताज महल के संरक्षण पर सालाना 4 करोड़ रुपये खर्च करता है। ऐसी तस्वीरें स्मारक की प्रतिष्ठा को धूमिल करती हैं। उन्होंने बरसात के मौसम के बाद तेजी से संरक्षण कार्य करने के निर्देश दिए हैं। वहीं अधीक्षण पुरातत्वविद् राजकुमार पटेल ने कहा कि मकबरे की दीवारों पर लगे सभी पौधों को अगस्त में हटा दिया गया था। 'यह पौधा पिछले 15 दिनों में दिखाई दिया है और इसे तुरंत हटा दिया जाएगा।

ये भी पढ़े:भूमि अधिग्रहण घोटाले में PWD के 3 जेई और एक अमीन पर योगी सरकार का ऐक्शन, सस्पेंड

कहा जा रहा है कि गुबंद पर इस तरह उग रहे पौधे स्मारक को कमजोर कर देंगे। इन्हें और इनकी जड़ों को नहीं हटाया गया तो बड़ी क्षति का कारण बन सकते हैं। बता दें कि मंगलवार को ताज महल के शिल्पग्राम पार्किंग स्थल पर एक शौचालय की छत भी गिरी थी। हालांकि इसमें किसी को भी चोट नहीं आई। लेकिन बारिश में ताजमहल और उसके आस-पास हो रही इस तरह की घटनाएं स्मारक को लेकर चिंता बढ़ा रही हैं। आगरा विकास प्राधिकरण ने मरम्मत के लिए शौचालय को बंद कर दिया है। वहीं स्मारक के आस-पास के कुछ इलाकों में बारिश के कारण पर्यटकों को जलभराव की समस्या से भी जूझना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें