सोनम-मुस्कान की तरह प्रेमी के लिए पति को मारने वाली पूनम को उम्र कैद, घोंट दिया था गला
आगरा की पूनम और उसके प्रेमी सोनी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। पूनम ने भी प्रेमी के लिए पति की हत्या की थी। आठ साल की शादी के बाद पत्नी ने ही पति की हत्या कर दी। पति उसके अवैध संबंधों का विरोध करता था।

पहले मुस्कान उसके बाद सोनम ने प्रेमी की खातिर पति को मौत के घाट उतारा। यूपी के आगरा में ऐसा मामला चार साल पहले हुआ था। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। सोनम और मुस्कान के मामले में अभी केस चलेगा। आगरा की पूनम और उसके प्रेमी सोनी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सोनम और मुस्कान कांड की वजह से सजा होते ही यह मामला सुर्खियों में आ गया। पूनम ने भी प्रेमी के लिए पति की हत्या की थी।
जिला जज संजय कुमार मलिक ने आरोपी पत्नी पूनम निवासी पवावली डौकी और प्रेमी सोनी निवासी तासौड मंसुखपुरा को आजीवन कारावास और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। अभियोजन की ओर से डीजीसी बसंत कुमार गुप्ता और एडीजीसी देवी सिंह सोलंकी ने छह गवाह पेश किए। वादी रामप्रकाश ने थाना डौकी में तहरीर देकर बताया था कि उसके पुत्र राकेश की शादी घटना से आठ वर्ष पूर्व पूनम के साथ हुई थी। उसकी पुत्रवधू पूनम के अपने दूर के रिश्तेदार सोनी से शादी से पहले से अवैध संबंध थे। वह पूनम से मिलने शादी के बाद भी उसकी ससुराल आता था। जिसका विरोध पति और ससुरालीजन करते थे।
बताया जा रहा है कि 24 जनवरी 2021 को उसका पुत्र राकेश देर रात काम से वापस आया तो उसने सोनी को घर पर देखकर उसका विरोध किया। उसी दौरान उसकी पुत्रवधू पूनम ने अपने प्रेमी सोनी के साथ मिलकर उसके पुत्र राकेश की टुपट्टा (स्टॉल) से गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने 25 जनवरी को आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी पत्नी पूनम और उसके प्रेमी सोनी को 26 जनवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।