UP Agra Muslim Man Gulfam Murder Accused wanted police to announce 50 thousand reward यूपी में मुस्लिम युवक की हत्या करने वाला फरार आरोपी वांटेड, 50 हजार का इनाम रखने की तैयारी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Agra Muslim Man Gulfam Murder Accused wanted police to announce 50 thousand reward

यूपी में मुस्लिम युवक की हत्या करने वाला फरार आरोपी वांटेड, 50 हजार का इनाम रखने की तैयारी

यूपी में ताजनगरी आगरा के फेस वन (ताजगंज) में हुए गुलफाम हत्याकांड का मुख्य आरोपित पुष्पेंद्र बघेल फरार है। उस पर 50 हजार रुपये के इनाम की तैयारी है। पुलिस आयुक्त ने हत्यारोपी की तलाश के लिए तीन टीमें लगाई हैं।

Srishti Kunj प्रमुख संवाददाता, आगराThu, 1 May 2025 06:34 AM
share Share
Follow Us on
यूपी में मुस्लिम युवक की हत्या करने वाला फरार आरोपी वांटेड, 50 हजार का इनाम रखने की तैयारी

यूपी में ताजनगरी आगरा के फेस वन (ताजगंज) में हुए गुलफाम हत्याकांड का मुख्य आरोपित पुष्पेंद्र बघेल फरार है। उस पर 50 हजार रुपये के इनाम की तैयारी है। पुलिस आयुक्त ने हत्यारोपी की तलाश के लिए तीन टीमें लगाई हैं। वारदात का मास्टरमाइंड फरार पुष्पेंद्र ही है। घटना के बाद से भूमिगत हो गया है। 23 अप्रैल की रात शिल्पग्राम के पास शाहिद अली चिकन बिरयानी रेस्टोरेंट पर हत्या की घटना हुई थी। बाइक सवार तीन युवकों ने वारदात को अंजाम दिया था। दो गोलियां चलाई थीं। गुलफाम की मौत हो गई थी।

वारदात के एक घंटे में इंस्टाग्राम पर भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया गया था। वीडियो वायरल कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रची गई थी। पुलिस ने सोमवार को इस मामले में गांव करभना निवासी शिवम बघेल व प्रियांश यादव को जेल भेजा था। वीडियो मनोज चाहर की आईडी से पोस्ट किया गया था। पुलिस ने उसे भी जेल भेजा था। घटना में शामिल मुख्य आरोपित पुष्पेंद्र बघेल फरार है। उसी ने हत्या की योजना बनाई थी। उसी का गुलफाम से पुराना विवाद था। पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि पुष्पेंद्र चौधरी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:रिक्वेस्ट एक्‍सेप्‍ट करते ही पीछे पड़ गया शोहदा, ब्‍लॉक किया तो दी रेप की धमकी

इनकी हुई गिरफ्तारी

गुलफाम हत्याकांड में पुलिस ने अब तक आगरा में करभना के प्रियांश यादव व शिवम बघेल और नगला भूरिया के मनोज चौधरी उर्फ मनोज चाहर को पकड़ा है। दो तमंचे, कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि एसीपी ताजगंज सैयद अरीब अहमद के नेतृत्व में एक एसआईटी काम कर रही थी। इसका प्रभारी इंस्पेक्टर ट्रांसयमुना भानुप्रताप सिंह को बनाया। इंस्पेक्टर न्यू आगरा जसवीर सिरोही, एसओजी प्रभारी जैकब फर्नांडिस, एसआई अंकुर मलिक, सुनीत शर्मा, नीलेश शर्मा, अमर राणा, राजीव कुमार शामिल थे। टीम को 25 हजार का पुरस्कार एवं एसीपी को प्रशस्ति पत्र दिया गया है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |