Karni Sena Swabhiman Rally: यूपी में आगरा के एत्मादपुर क्षेत्र के गढ़ी रामी में शनिवार को देशभर के क्षत्रिय संगठनों ने शक्ति प्रदर्शन किया। अवसर था राणा सांगा की जयंती पर आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन का। हजारों की संख्या में पहुंचे युवाओं ने तलवारें, बंदूक और लाठियां लहराते हुए स्वाभिमान की ललकार लगाई तो पर्यटन नगरी के कई इलाकों और राजमार्गों को तनाव, दहशत और अघोषित कर्फ्यू के हालात से गुजरना पड़ा। तनाव और भय के चलते लोग घरों में कैद रहे। देर शाम छह सूत्री मांगों पर सहमति के चलते राणा सांगा पर विवादित बयान देने वाले सपा सांसद रामजीलाल सुमन के आवास की ओर कूच का ऐलान वापस ले लिया।
12 Apr 2025, 08:47:02 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: सपा जिलाध्यक्ष नजरबंद
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: सपा के जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा को सुबह उनके घर में ही नजरबंद कर लिया गया। दिनभर उन्हें निकलने नहीं दिया गया। शाम को सपाइयों को फतेहाबाद रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर कुछ होने की जानकारी मिली। यह जानकारी पुलिस को दी गई। नतीजतन पार्टी कार्यालय को भी छावनी में तब्दील कर दिया गया। यहां देर शाम तक पुलिस का पहरा रहा।
12 Apr 2025, 08:46:28 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: रामजीलाल सुमन के समर्थकों ने भी अपने नेता की सुरक्षा के लिए बना रखा था घेरा
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: पुलिस और पीएसी मुस्तैद थी, लेकिन सांसद रामजीलाल सुमन के समर्थकों ने भी अपने नेता के लिए सुरक्षा घेरा बना रखा था। कुछ दोनों तरफ के द्वारों पर तैनात रहे। कुछ सांसद आवास के अंदर और शेष बाहर शामियाने में बैठे रहे। बीच-बीच में सांसद अंदर और बाहर आते-जाते रहे। देर शाम तक यही सिलसिला चलता रहा।
दरअसल सांसद आवास पर हर रोज कार्यकर्ता और समर्थक आते रहते हैं। शुक्रवार से माहौल गर्म होना शुरू हुआ। तय किया गया था कि हर गेट पर सपाइयों की पहचान करने वाले कार्यकर्ता लगाए जाएंगे। यह आने वालों की पहचान करेंगे। जब यह लोग पुष्ट कर देंगे, तभी कॉलोनी में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसे आने वाले और अंदर रहने वाले दोनों तरह के समर्थकों की एक सूची बनाई गई। इसमें 104 लोग शामिल किए गए। सुबह से आने वालों का सूची से मिलान किया गया। तभी अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई। पुलिस भी हर आने-जाने वाले की जानकारी दर्ज कर रही थी। किसी को हथियार लेकर जाने की अनुमति नहीं थी। इसके लिए दो स्थानों पर मैटल डिटेक्टर लगाए गए।
12 Apr 2025, 08:28:19 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: अब माफी से काम नहीं चलने वाला, बोले ओकेंद्र राणा
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने कहा है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह कुछ भी कर सकते हैं। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान ने क्षत्रिय ही नहीं बल्कि सनातन समाज को ठेस पहुंचाई है। अब माफी से काम नहीं चलने वाला है।
12 Apr 2025, 07:06:18 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: करणी सेना के तलवार और रायफल लहराने का वीडियो वायरल
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: सोशल मीडिया पर करणी सेना द्वारा तलवार और रायफल लहराने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो शेयर कर लोग भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
12 Apr 2025, 06:14:09 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: जो समुदाय अपने पूर्वजों का सम्मान नहीं करता वह प्रगति नहीं करता, बोले एसपी सिंह बघेल
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: राणा सांगा की जयंती के अवसर पर करणी सेना के 'रक्त स्वाभिमान सम्मेलन' में केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, "सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर राज्यसभा में दिए गए बयान से सभी राष्ट्रवादियों और देशभक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं... जो समुदाय अपने पूर्वजों का सम्मान नहीं करता, वह प्रगति नहीं करता... लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए रामजी लाल सुमन को माफी मांगनी चाहिए... सरकार के प्रतिनिधि बातचीत के लिए आएंगे..."
12 Apr 2025, 06:08:00 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: सरकार के लोग हमारी मांगें सुनने आ रहे, सहमति के बाद हम घर जाएंगे, बोले राज शेखावत
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: राणा सांगा की जयंती के अवसर पर करणी सेना के 'रक्त स्वाभिमान सम्मेलन' में क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत कहा, "हमने कुछ मांगें रखी थीं। सरकार के लोग हमारी मांगें सुनने आ रहे हैं। हमने उन्हें शाम 5 बजे तक का समय दिया था। हम बातचीत करेंगे, सहमति बनाएंगे और अपने घर जाएंगे।
12 Apr 2025, 05:53:20 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: करणी सेना के तलवार लहराने पर सपा ने भाजपा पर साधा निशाना
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने सोशल मीडिया पर करणी सेना के तलवार लहारने वाला वीडियो शेयर कर भाजपा पर निशाना साधा है। सपा ने लिखा, हाथों में नंगी तलवारें लेकर दलितों पिछड़ों के नेताओं के सर कलम करने और गंदी गंदी गालियां देने वाले ये आतंकवादी क्या भाजपा सरकार को नहीं दिख रहे?"
12 Apr 2025, 04:36:02 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: ओकेंद्र राणा का ऐलान अगर 5 बजे तक मांगे पूरी नहीं तो होगा शक्ति प्रर्शन
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: ओकेंद्र राणा ने ऐलान किया कि अगर शाम 5 बजे तक मांगें पूरी नहीं हुईं तो शक्ति प्रदर्शन होगा। सपा संसद भवन तक मार्च करेगी। उन्होंने शपथ ली कि 2027 में हम सपा का बहिष्कार करेंगे। वोट नहीं देंगे। शाम 5 बजे के बाद तैयार रहें। मार्च होगा।
12 Apr 2025, 04:08:24 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: करणी सेना कली है, ये बीजेपी वाले हैं; बोले अखिलेश
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: अखिलेश यादव ने कहा है, "अगर कोई हमारे रामजीलाल सुमन या हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे, उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं। रामजीलाल सुमन जी के ऊपर किसी तरह का अपमान का व्यवहार नहीं कर पाएंगे और अगर अभी भी सरकार ने खुली छूट दे रखी है तो सरकार इसके लिए जिम्मेदार है।"
12 Apr 2025, 03:51:26 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: रामजी लाल सुमन के घर के बाहर बढ़ी पुलिस ने चौकसी
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: रामजी लाल सुमन के निवास के बाहर एमजी रोड पर पुलिस ने चौकसी बढ़ाई।
12 Apr 2025, 03:16:03 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: युवक ने अखिलेश यादव को गोली मारने की दी धमकी
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: आगरा में करणी सेना की स्वाभिमान रैली के दौरान एक युवक का बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। युवक ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गोली मारने की धमकी दी। उसने कहा कि भारत पूर्वजों का अपमान नहीं सहेगा।
12 Apr 2025, 02:58:09 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: करणी सेना का ऐलान, मांगी नहीं मानी तो पांच बजे करेंगे कूच
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: करणी सेना ने मंच से ऐलान किया है कि शाम पांच बजे मांगे नहीं मानी तो कूच करेंगे
12 Apr 2025, 02:54:32 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: रामजी लाल सुमन ने हाईकोर्ट से मांगी थी सुरक्षा
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन ने संसद में राजपूत राजा राणा सांगा पर टिप्पणी के बाद आगरा में उनके घर पर हुए हमले को देखते हुए इलाहाबाद उच्च न्यायालय का रुख किया और अदालत से सुरक्षा का प्रदान करने का अनुरोध किया।
12 Apr 2025, 02:37:51 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: कोई कहता है गोली मार देंगे तो कोई हड्डी तोड़ने की दे रहा धमकी, बोले रामजीलाल सुमन
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: करणी सेना को प्रदर्शन को लेकर रामजी लाल सुमन ने मीडिया से कहा, "कोई कहता है गोली मार देंगे, कोई कहता है हड्डिया तोड़ देंगे, कोई कहता है गला काट देंगे.…अखिलेश जी को धन्यवाद देता हूं कि वो हमारे साथ हैं, और 19 तारीख को आगरा आ रहे हैं।"
12 Apr 2025, 02:26:39 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: करणी सेना ने लहराई तलवारें
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: आगरा में करणी सेना का प्रदर्शन उग्र रूप ले रहा है। करणी सेना ने हवा में तलवारें लहराते हुए विरोध जताया है।
12 Apr 2025, 02:15:44 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: तलवार और बंदूक लेकर पहुंचे हैं करणी सेना वाले
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: आगरा में करणी सेना तलवार और बंदूक लेकर पहुंचे हैं। शाम पांच बजे तक का अल्टीमेटम दिया है।
12 Apr 2025, 02:11:45 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: आगरा में करणी सेना का शक्ति प्रदर्शन, रामजी सुमन पर ऐक्शन के लिए दिया 5 बजे तक का अल्टीमेटम
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: क्षत्रिय करणी सेना के राज शेखावत ने कहा है कि हम लोग प्रस्तावना के माध्यम 5 बजे तक सरकार को अल्टीमेटम दे रहे हैं। तब तक वे हमारी मांग में सहमति दर्ज कराते हैं तो सही है। उन्होंने कहा कि 5 बजे तक का समय सरकार और प्रशासन का है। उसके बाद हम लोगों का समय शुरू होगा।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
12 Apr 2025, 02:04:49 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: करणी सेना की स्वाभिमान रैली को लेकर आगरा में अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर पुलिस; सांसद के घर सुरक्षा बढ़ी
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: पुलिस-प्रशासन ने भी किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए कमर कस ली है। सम्मेलन स्थल को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर पुलिस ने सुरक्षा घेरा कड़ा कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस चुनौती से निपटने को तैयार है।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
12 Apr 2025, 01:56:44 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: रामजीलाल सुमन के घर पर बढ़ी सुरक्षा
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: आगरा में करणी सेना आज स्वाभिमान रैली निकाल रही है। इसके चलते सपा नेता रामजीलाल सुमन के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दरअसल, 26 मार्च को करणी सेना ने रामजीलाल सुमन के घर पर जमकर हंगामा किया था। करणी सेना की मांग है कि सपा सांसद ने जो राणा सांगा पर टिप्पणी की थी उसके चलते रामजीलाल सुमन माफी मांगें।
12 Apr 2025, 01:46:38 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: स्वाभिमान रैली में पहुंचा ओकेंद्र राणा
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: आगरा में करणी सेना की स्वाभिमान रैली में युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा भी पहुंचा। ओकेंद्र राणा 26 मार्च को सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हुए हमले का मुख्य आरोपी है।
12 Apr 2025, 01:38:27 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: स्वाभिमान रैली में तलवार लेकर पहुंचे युवा-युवतियां
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: करणी सेना की स्वाभिमान रैली में युवाओं को डंडा लाने की सलाह दी गई थी। इस दौरान हजारों की संख्या में पहुंचे युवा लाठी-डंडे लेकर पहुंचे हैं। वहीं, कई युवा बंदूक भी लेकर आए। इनके अलावा युवाओं ने तलवार भी निकाली। यहां तक की एक युवती भी सम्मेलन में तलवार लेकर पहुंची।
12 Apr 2025, 01:30:57 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally: स्वाभिमान सम्मेलन में 26 मार्च को घायल हुए युवाओं को बुलाया
Karni Sena Swabhiman Rally: करणी सेना के स्वाभिमान सम्मेलन के दौरान 26 मार्च को हुए प्रदर्शन में घायल हुए युवाओं को मंच पर बुलाया गया।
12 Apr 2025, 01:25:13 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally: हथियार-लाठी लेकर पहुंचे युवा
Karni Sena Swabhiman Rally: करणी सेना की स्वाभिमान रैली में युवाओं की भीड़ जमा है। कई युवाओं के हाथों में लाठी-डंडे दिखे। वहीं, एक युवा गाड़ी से बंदूक लहराता भी दिखाई दिया।
12 Apr 2025, 01:15:27 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: सपा सांसद की राणा सांगा पर टिप्पणी से आगबबूला है क्षत्रिय समाज
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: सपा सांसद की राणा सांगा पर टिप्पणी से आगबबूला क्षत्रिय समाज आगरा में रक्त स्वाभिमान सम्मेलन कर रहा है। सम्मेलन में एक लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया जा रहा है।
12 Apr 2025, 01:08:54 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: करणी सेना की स्वाभिमान रैली में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी, निकाला बाहर
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: करणी सेना की स्वाभिमान रैली के लिए भीड़ जमा हो गई है। इस दौरान सम्मेलन में पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। नारेबाजी करते हुए पुलिस को सम्मेलन परिसर से बाहर निकल दिया गया।
12 Apr 2025, 01:07:16 PM IST
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: आगरा में करणी सेना की स्वाभिमान रैली शुरू
Karni Sena Swabhiman Rally LIVE: यूपी में आगरा के गढ़ी रामी में आज क्षत्रिय समाज के रक्त स्वाभिमान सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है।