Hindi NewsUP NewsUP Agra Girl Thrown on Road From moving car by live in partner to end relationship
लिव-इन से छुटकारा पाने को स्पा सेंटर संचालक ने युवती को चलती कार से फेंका, बॉयफ्रेंड भागा

लिव-इन से छुटकारा पाने को स्पा सेंटर संचालक ने युवती को चलती कार से फेंका, बॉयफ्रेंड भागा

संक्षेप: यूपी में आगरा के डौकी क्षेत्र में शनिवार दोपहर पूठा झील चौराहे के पास कार से एक युवती को फेंका गया। यह देख मौके पर भीड़ जुट गई। युवती घटना के लिए अपने पति को जिम्मेदार ठहराने लगी। पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा और आरोपित को पकड़ा।

Sun, 7 Sep 2025 06:04 AMSrishti Kunj मुख्य संवाददाता, आगरा
share Share
Follow Us on

यूपी में आगरा के डौकी क्षेत्र में शनिवार दोपहर पूठा झील चौराहे के पास कार से एक युवती को फेंका गया। यह देख मौके पर भीड़ जुट गई। युवती घटना के लिए अपने पति को जिम्मेदार ठहराने लगी। पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा और आरोपित को पकड़ा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि युवती दो साल से लिव इन में रह रही थी। आरोपित अब उससे पीछा छुड़ाना चाहता था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

घटना दोपहर करीब दो बजे की है। सड़क से गुजर रही एक कार से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। कार में महिला और पुरुष में मारपीट हो रही थी। अचानक कार की रफ्तार धीमी हुई, दरवाजा खुला और एक युवती सड़क पर गिरी। यह देख मौके पर भीड़ जुट गई। पहले लोगों को लगा कि युवती को दौरा पड़ा है। कुछ देर में वह बात करने की स्थिति में आई। चीख-चीखकर कहने लगी कि उसे लवकुश वर्मा फेंककर गया है।

ये भी पढ़ें:साहब न बनिए..., रिटायरमेंट के दिन धरने पर कर्मचारी, महापौर ने अफसरों को किया तलब

एसओ डौकी योगेश कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को इलाज के लिए भेजा। वह अस्पताल में भर्ती है। मूलत: औरैया की निवासी है और तलाकशुदा है। दो साल पहले उसकी पहचान लवकुश वर्मा से हुई थी। लवकुश स्पा सेंटर चलाता है। महिला वहां फोन कॉलिंग का काम करती थी। लवकुश ने उसे रामबाग के पास किराए पर मकान दिला दिया।

महिला का आरोप है कि उसे पत्नी की तरह रखा। दो दिन पहले लवकुश के घर डौकी गई थी। इनका मामला थाने तक पहुंचा था। वह लवकुश के साथ घर में ही रहना चाहती थी मगर वह तैयार नहीं था। पुलिस के कहने के बावजूद युवती ने तहरीर नहीं दी और फिर लवकुश के साथ चली गई थी। दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। अब युवती का आरोप है कि लवकुश उसे जान से मारना चाहता है। पुलिस के अनुसार पीड़िता जो भी तहरीर देगी, उस पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Srishti Kunj

लेखक के बारे में

Srishti Kunj
सृष्टि कुंज ने जर्नलिज्म एंड मास कॉम में डिग्री ली है। एक दशक से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी ग्रुप के साथ करियर की शुरुआत की। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान में उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम की खबरें लिखती हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |