Hindi NewsUP NewsUP Agra Farmer Died Standing in Fertilizer Line suffered Chest pain Died of heart attack
खाद की लाइन में लगे जवान युवक को अचानक सीने में उठा दर्द, अस्पताल ले जाते हुए मौत

खाद की लाइन में लगे जवान युवक को अचानक सीने में उठा दर्द, अस्पताल ले जाते हुए मौत

संक्षेप: यूपी के आगरा में सहकारी समिति अकोला पर 23 सितंबर को खाद के लिए लाइन में लगा नगला परमाल के एक किसान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

Fri, 26 Sep 2025 11:14 AMSrishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, आगरा
share Share
Follow Us on

यूपी के आगरा में सहकारी समिति अकोला पर 23 सितंबर को खाद के लिए लाइन में लगा नगला परमाल के एक किसान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इलाज के लिए ले जाते समय उसकी मौत हो गई। उसे अचानक सीने में दर्द उठा और एक अस्पताल से दूसरे के लिए जाने के दौरान उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार नगला परमाल के जयपाल सिंह ने बताया है कि वह कई दिनों से खाद के लिए सहकारी समिति अकोला पर बेटे जयदेव के साथ लाइन में लगे थे। कई दिनों के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिला। आरोप है की 23 सितंबर को जयपाल और उनका पुत्र जयदेव सिंह (27) दोनों सहकारी समिति पर लाइन में लगे थे। जयपाल सिंह ने बताया कि तभी अचानक शाम के वक्त जयदेव को पसीना आने लगा और उसके सीने में तेज दर्द होने लगा।

ये भी पढ़ें:BSNL की फ्रेंचाइजी लेकर फर्जीवाड़ा, अंडमान की आईडी पर यूपी में बनाए 38 हजार आधार

बताया जा रहा है कि वह तुरंत उसे अकोला स्थित स्थानीय डॉक्टर पर लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए आगरा रेफर कर दिया। जयपाल सिंह ने बताया है कि आगरा ले जाते वक्त रास्ते में जयदेव की मौत हो गई। जवान युवक की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।

जयपाल सिंह ने बताया कि जयदीप तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। स्थानीय निवासी एडवोकेट केदार सिंह ने बताया कि परिवार की हालत काफी दयनीय है। परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। ऐसे में शुक्रवार को जिलाधिकारी से मिलकर पीड़ित परिवार की बात रखेंगे। शासन-प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के लिए प्रार्थना करेंगे।

Srishti Kunj

लेखक के बारे में

Srishti Kunj
सृष्टि कुंज ने जर्नलिज्म एंड मास कॉम में डिग्री ली है। एक दशक से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी ग्रुप के साथ करियर की शुरुआत की। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान में उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम की खबरें लिखती हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |