UP Agra Commissionerate Traffic Police get AC helmet to curb Heat know how it works गर्मी से बेहाल यातायात पुलिस को राहत, अब पहनेंगे 'एसी हेलमेट'; ऐसे करता है काम, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Agra Commissionerate Traffic Police get AC helmet to curb Heat know how it works

गर्मी से बेहाल यातायात पुलिस को राहत, अब पहनेंगे 'एसी हेलमेट'; ऐसे करता है काम

यूपी के आगरा में भीषण गर्मी यातायात पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता को प्रभावित नहीं कर पाएगी। गर्मी से बचाने के लिए 100 यातायात कर्मियों को 'एसी हेलमेट' दिए गए हैं। इनमें छोटा एसी लगा है, जो बैटरी से चलता है।

Srishti Kunj प्रमुख संवाददाता, आगराSat, 26 April 2025 09:05 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी से बेहाल यातायात पुलिस को राहत, अब पहनेंगे 'एसी हेलमेट'; ऐसे करता है काम

यूपी के आगरा में भीषण गर्मी यातायात पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता को प्रभावित नहीं कर पाएगी। गर्मी से बचाने के लिए 100 यातायात कर्मियों को 'एसी हेलमेट' दिए गए हैं। इनमें छोटा एसी लगा है, जो बैटरी से चलता है। इसे लगाने के बाद सिर में ठंडक महसूस होती है। तापमान 10 से 15 डिग्री तक कम हो जाता है। एक हेलमेट की कीमत लगभग 14 हजार रुपये है।

डीसीपी ट्रैफिक अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि आगरा में तापमान 45 से 47 डिग्री तक पहुंच जाता है। इस गर्मी में यातायात पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता प्रभावित न हो इसके लिए प्रया प्रयास किए गए हैं। ड्यूटी स्थल पर पीने के पानी का इंतजाम भी किया गया है। एसीपी यातायात सैयद अरीब अहमद ने पिछले साल यातायात पुलिसकर्मियों के लिए 'एसी हेलमेट' की जानकारी ली थी।

ये भी पढ़ें:मां के पास पहुंचाने के नाम पर लड़की को दिल्ली ले गया, होटल में किया रेप

एयर कंडीशनर हेलमेट ऐसे करता है काम

'एसी हेलमेट' के अंदर ठंडी हवा आती है। हेलमेट में ही वेंट होता है। यह बैटरी से चलता है। बैटरी को कमर पर पहनना पड़ता है। बैटरी आठ से दस घंटे तक काम करती है। बैटरी कम होने पर लाल रंग की लाइट जलने लगती है। हेलमेट का वजन 200 से 250 ग्राम तक होता है। हेलमेट के अगले हिस्से में एक शीट लगी होती है जो धूप से आंखों को बचाती है।

कल से राहत की जताई संभावना

यूपी में गर्मी का सितम अभी से शुरू हो गया है। गर्म हवा ने भी झुलसा दिया है। इस समय तापमान 44 डिग्री तक पहुंच रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से सूरज का कहर कुछ कम हो सकता है। बादलों की आवाजाही से धूप-छांव का सिलसिला चलेगा। जबकि मंगलवार से आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान दिन का तापमान 40 डिग्री या उससे भी नीचे आ सकता है। इसके विपरीत रात के तापमान में बढ़ोतरी के संकेत हैं। यानि रात अभी से ज्यादा गर्म होंगी।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |