छठ के लिए यूपी-बिहार दो और स्पेशल ट्रेनें, देखें शेड्यूल, दिवाली बाद हावड़ा एक्सप्रेस का बदलेगा रूट

त्योहार के सीजन में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यूपी के मथुरा से होते हुए ये ट्रेन दानापुर तक चलेगी। जानें ट्रेन नंबर और इसका शेड्यूल।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगरा
Thu, 31 Oct 2024, 09:58:AM
Follow Us on

त्योहार के सीजन में रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी सं. 09657/09658 दौराई-बढ़नी- दौराई स्पेशल ट्रेन दौराई से 16 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार और बढ़नी से 17 नवंबर तक प्रत्येक रविवार चलेगी। ट्रेन दौराई से शनिवार दोपहर 3 बजे चलकर रात 11.30 बजे और बढ़नी से रविवार को शाम 7.15 बजे चलकर सोमवार को सुबह 10.50 बजे मथुरा जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।

ट्रेन में 10 एसी थर्ड इकॉनोमी, दो थर्ड एसी, 2 स्लीपर कोच होंगे। इसके अलावा रेलवे ने गाड़ी सं 04813/04814 भगत की कोठी- दानापुर-भगत की कोठी (छठ) स्पेशल ट्रेन की भी घोषणा की है। ट्रेन भगत की कोठी स्टेशन से 9 अक्तूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और दानापुर से 14 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार चलेगी। ट्रेन भगत की कोठी स्टेशन से बुधवार को शाम 5.20 बजे चलकर गुरुवार सुबह 3 बजे और दानापुर से गुरुवार शाम 6.45 बजे चलकर शुक्रवार दोपहर 1.45 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी। ट्रेन में 4 स्लीपर और 14 जनरल कोच होंगे।

ये भी पढ़ें:इश्क में थी बीटेक छात्रा, प्रेमी ने बहाने से कमरे पर बुलाया और फिर..

हावड़ा-खातीपुरा एक्सप्रेस 8 नवंबर से बदले रूट से चलेगी
प्रयागराज मंडल के टूंडला- कानपुर सेंट्रल सेक्शन में गोविंदपुरी स्टेशन पर काम के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि हावड़ा-खातीपुरा एक्सप्रेस 8 नवंबर से 22 दिसंबर तक, बरौनी-उधना एक्सप्रेस 8 नवंबर से 22 दिसंबर तक, गाजीपुर सिटी-उधना एक्सप्रेस 8 नवंबर से 22 दिसंबर तक, बनारस-उधना एक्सप्रेस 8 नवंबर से 22 दिसंबर तक चांदरी-कानपुर सेंट्रल- गोविंदपुरी के रास्ते चलेंगी। इन सभी ट्रेनों का ठहराव इस दौरान गोविंदपुरी के बजाए कानपुर सेंट्रल स्टेशन होगा। यहां सभी ट्रेन पांच मिनट के लिए रुकेंगी।

कोहरे में लखनऊ इंटरसिटी तीन माह निरस्त रहेगी
कोहरे के सीजन के चलते रेलवे ने सोमवार को आगरा से चलने वाली दो ट्रेनों की आवृत्ति में कमी की घोषणा की। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी सं. 12180 आगरा फोर्ट- लखनऊ जं. इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक शनिवार और रविवार को निरस्त रहेगी। गाड़ी सं. 12179 लखनऊ जं. आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से 23 फरवरी तक शनिवार और रविवार को निरस्त रहेगी। गाड़ी सं. 11905 आगरा कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को और गाड़ी सं. 11906 होशियारपुर-आगरा कैंट एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 1 मार्च तक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को निरस्त रहेगी।

ऐप पर पढ़ें
Indian RailwayIndian RailwaysIndian Railway Newsdiwali special trainUp NewsUP News TodayUp News OnlineAgra News
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख
होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीस्टॉक मार्केट
Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।