Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Agra Aligarh route Trains Route Changed due to work in Baad station Many train canceled check list

यूपी में इस मार्ग की आधा दर्जन ट्रेनों के रूट बदले, कई हुईं कैंसिल, देखें लिस्ट

बाद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन व शॉर्ट टर्मिनेशन की घोषणा की है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किन ट्रेनों के रास्ते बदले गए हैं। इसकी लिस्ट जारी की गई है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराThu, 12 Sep 2024 07:54 AM
share Share

बाद स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन व शॉर्ट टर्मिनेशन की घोषणा की है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किन ट्रेनों के रास्ते बदले गए हैं। इसकी लिस्ट जारी की गई है। इसमें यूपी के आगरा से होते हुए निकलने वाली आधा दर्जन ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। ये बाद स्टेशन पर चल रहे काम के कारण हो रहा है।

बताया कि झेलम एक्सप्रेस 15 सितंबर को मथुरा-अछनेरा-बिचपुरी-आगरा कैंट के रास्ते, सचखंड एक्सप्रेस 16 सितंबर को मथुरा-अछनेरा-बिचपुरी-आगरा कैंट के रास्ते, वंदेभारत एक्सप्रेस 16 सितंबर को मथुरा-अछनेरा-बिचपुरी-आगरा कैंट के रास्ते, समता एक्सप्रेस 15 सितंबर को आगरा कैंट-बिचपुरी-अछनेरा-मथुरा के रास्ते, मिलेनियम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 सितंबर को आगरा कैंट-बिचपुरी-अछनेरा-मथुरा के रास्ते, तमिलनाडु संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 15 सितंबर को आगरा कैंट-बिचपुरी-अछनेरा-मथुरा के रास्ते, पटना-कोटा एक्सप्रेस 16 सितंबर को इटावा-आगरा कैंट-पथौली-बयाना के रास्ते चलेगी। इसके अलावा निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16-17 सितंबर को आगरा कैंट तक आएगी और आगरा कैंट से ही चलेगी। जबलपुर-निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15-16 सितंबर को आगरा कैंट तक आएगी और आगरा कैंटसेहीचलेगी।

ये भी पढ़े:यूपी में 36 घंटे से बारिश, दिल्ली हावड़ा ट्रैक पर भरा पानी,थमी ट्रेनों की रफ्तार

बरहन में मेमू ट्रेन के ठहराव से होगा लाभबरहान जंक्शन पर अलीगढ़-कानपुर फास्ट मेमू का ठहराव मंगलवार से शुरू हो गया। रेलवे बोर्ड ने नौ सितंबर को जारी आदेश में अलीगढ़-कानपुर फास्ट मेमू ट्रेन के दोनों दिशाओं में ठहराव का आदेश जारी किया था। अब ट्रेन सं. 04189 कानपुर-अलीगढ़ फास्ट मेमू स्पेशल सुबह 1105 से 1107 बजे तक और ट्रेन सं. 04190 अलीगढ़-कानपुर फास्ट मेमू स्पेशल दोपहर 1444 से 1452 बजे तक बरहन जंक्शन पर रुकना शुरू हो गई है। बरहन की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी। प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि यह कदम यात्री सेवा में सुधार लाएगा और क्षेत्रीय विकास में सहायकसिद्धहोगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें