Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावWorkers were working on track goods train was stopped by applying emergency brakes accident averted Unnao

पटरी पर काम कर रहे थे मजदूर, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गई मालगाड़ी, उन्नाव में टला हादसा

  • यूपी में एक बार फिर रेल हादसा होते-होते टल गया। उन्नाव जिले के बांगरमऊ नगर के रेलवे स्टेशन के पास जिस ट्रैक पर मजदूर गिट्टी रिप्लेसमेंट का काम कर रहे थे। उसी ट्रैक पर तेज रफ्तार मालगाड़ी भी पहुंच गई।

पटरी पर काम कर रहे थे मजदूर, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी गई मालगाड़ी, उन्नाव में टला हादसा
Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 29 Aug 2024 05:41 PM
हमें फॉलो करें

यूपी में एक बार फिर रेल हादसा होते-होते टल गया। उन्नाव जिले के बांगरमऊ नगर के रेलवे स्टेशन के पास जिस ट्रैक पर मजदूर गिट्टी रिप्लेसमेंट का काम कर रहे थे। उसी ट्रैक पर तेज रफ्तार मालगाड़ी भी पहुंच गई। गनीमत रही कि चालक ने ऐन मौके पर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया।

नगर के रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार सुबह रेलवे कर्मियों द्वारा ट्रैक पर पड़े स्लीपर के नीचे गिट्टी रिप्लेसमेंट की जा रही थी। करीब 10 बजे इसी ट्रैक पर बालामऊ की ओर से तेज रफ्तार मालगाड़ी भी आ रही थी। मालगाड़ी पास तक पहुंची तो ट्रैक पर मजदूरों को काम करता देखकर चालक के हाथ पैर फूल गए। आनन फानन चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोक दी।

जानकारों की माने तो रेलवे ट्रैक पर काम करने से पहले संबंधित स्टेशन से ब्लॉक लिया जाता है। इसके अलावा पटरी के दोनों छोर पर लाल झंडी भी लगाई जाती है मगर पटरी के दोनों छोरों पर झंडी नहीं लगाई गई थी। ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी होने से बांगरमऊ-संडीला रेलवे क्रॉसिंग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लगभग आधा घंटा बाद मालगाड़ी गुजरने पर आवागमन सामान्य हो सका। स्टेशन मास्टर दिनेश तिवारी ने बताया कि मालगाड़ी का प्रेशर डाउन हो गया था। इससे मालगाड़ी खड़ी हो गई थी। ट्रैक पर मजदूर होने जैसी कोई बात नहीं थी।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें