ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावव्यवहारिक विज्ञान से युवा पीढ़ी कर रही तरक्की: अरुण पाठक

व्यवहारिक विज्ञान से युवा पीढ़ी कर रही तरक्की: अरुण पाठक

वर्तमान समय में व्यवहारिक विज्ञान और युवा दोनों ही भारत का अभूतपूर्व हिस्सा और एक दूसरे के पूरक हैं। व्यावहारिक विज्ञान युवाओं को तरक्की और संपन्नता के रास्ते दे रहा है। चमरौली स्थित खालसा कॉलेज में...

व्यवहारिक विज्ञान से युवा पीढ़ी कर रही तरक्की: अरुण पाठक
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावThu, 18 Jan 2018 12:08 AM
ऐप पर पढ़ें

वर्तमान समय में व्यवहारिक विज्ञान और युवा दोनों ही भारत का अभूतपूर्व हिस्सा और एक दूसरे के पूरक हैं। व्यावहारिक विज्ञान युवाओं को तरक्की और संपन्नता के रास्ते दे रहा है। चमरौली स्थित खालसा कॉलेज में आयोजित सेमिनार में यह बात स्नातक एमएलसी अरुण पाठक ने कही।

पाठक बतौर मुख्य अतिथि यहां आए थे। उन्होंने देश और समाज की तरक्की में व्यवहारिक विज्ञान को बेहद उपयोगी बताया गया। पाठक ने कहा कि विज्ञान से युवा वर्ग निरन्तर इससे आगे बढ़ रहा है। युवाअों को तमाम अवसर मिल रहे हैं। मौजूदा समय में युवाअों को अागे अाकर उन अवसरों का लाभ लेना होगा। इनके माध्यम से युवा अपने अंदर छिपी प्रतिभा को पहचान सकता है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एचबीटीआई के पूर्व डायरेक्टर आरपी सिंह व एसपी चौधरी ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान डीएस संधू, परमजीत कौर, चेयरमैन गुरशरण सिंह, अनमोल सिंह आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें