जहरीले कीड़े के डसने से युवती की मौत
भदेवना गांव में शनिवार सुबह 18 वर्षीय सुनैना की जहरीले कीड़े के डसने से मौत हो गई। परिवार ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतका दो बहनों में बड़ी थी।...
चकलवंशी, संवाददाता। माखी थाना क्षेत्र के भदेवना गांव में शनिवार सुबह युवती के जहरीले कीड़े के डसने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार परियर घाट पर कर दिया। भदेवना गांव के रहने वाले बलबीर गौतम की अट्ठारह वर्षीय बेटी सुनैना की शनिवार सुबह मौत हो गई। परिजनों ने ग्रामीणों से जहरीला कीड़े के डसने से मौत होने की बात कहते हुए सुबह ही परियर घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतका दो बहनों के बीच बड़ी थी और छोटी बहन दिव्या तथा भाई राजबीर व रितिक हैं। मां रीमा सहित परिजन कीड़े के डसने की बात कह रहे हैं। थाना प्रभारी संदीप कुमार मिश्र का कहना है कि इस मामले की कोई सूचना नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।