Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़उन्नावYoung Woman Dies from Insect Bite in Bhadevna Village Family Conducts Cremation Without Informing Police

जहरीले कीड़े के डसने से युवती की मौत

भदेवना गांव में शनिवार सुबह 18 वर्षीय सुनैना की जहरीले कीड़े के डसने से मौत हो गई। परिवार ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतका दो बहनों में बड़ी थी।...

जहरीले कीड़े के डसने से युवती की मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 31 Aug 2024 07:49 PM
share Share

चकलवंशी, संवाददाता। माखी थाना क्षेत्र के भदेवना गांव में शनिवार सुबह युवती के जहरीले कीड़े के डसने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजन बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार परियर घाट पर कर दिया। भदेवना गांव के रहने वाले बलबीर गौतम की अट्ठारह वर्षीय बेटी सुनैना की शनिवार सुबह मौत हो गई। परिजनों ने ग्रामीणों से जहरीला कीड़े के डसने से मौत होने की बात कहते हुए सुबह ही परियर घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। जिसको लेकर ग्रामीणों में चर्चा है कि मृतका दो बहनों के बीच बड़ी थी और छोटी बहन दिव्या तथा भाई राजबीर व रितिक हैं। मां रीमा सहित परिजन कीड़े के डसने की बात कह रहे हैं। थाना प्रभारी संदीप कुमार मिश्र का कहना है कि इस मामले की कोई सूचना नहीं मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें