गंदे पानी की निकासी रोकी तो महिला को पीटा
क्षेत्र के नया खेड़ा गांव में दलित महिला को पड़ोसी दंपति ने मामूली बात को लेकर पीट दिया। जिससे महिला के सिर में गंभीर चोटें आ गई हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर महिला को इलाज के लिए अस्पताल...

क्षेत्र के नया खेड़ा गांव में दलित महिला को पड़ोसी दंपति ने मामूली बात को लेकर पीट दिया। जिससे महिला के सिर में गंभीर चोटें आ गई हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
कोतवाली क्षेत्र के नयाखेड़ा गांव की रहने वाली पुष्पा अपने घर के बाहर अपनी जगह में आ रहे गंदे पानी को रोकने के लिए ईंट लगा रही थी। तभी पड़ोसी गिरजा शंकर व उसकी पत्नी जगरानी जाती सूचक गालियां देते हुए लाठी लेकर उसकी पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मारपीट व एससी एसटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
