राधा कृष्ण मंदिर में व्यास ने शिव महिमा की कथा का किया बखान
शुक्लागंज, संवाददाता। पोनी रोड स्थित श्रीराधाकृष्ण दुर्गा मंदिर में चल रही शिव महापुराण...

शुक्लागंज, संवाददाता।
पोनी रोड स्थित श्रीराधाकृष्ण दुर्गा मंदिर में चल रही शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन शनिवार को व्यास पं. शिव कुमार दीक्षित ने कहा कि भगवान शिव को आशुतोष, भोले भंडारी के नाम से भक्त बुलाते है। इसका कारण है कि भगवान शिव अपने भक्तों की जरा सी भक्ति से ही प्रसन्न हो जाते हैं। श्रृष्टि में जो वस्तुए अन उपयोगी है, अगर उन्हें में चढ़ाओं तो भगवान प्रसन्न हो जाते है।. उन्होंने कहा कि महादेव को केतकी का फूल छोड़ कर कुछ भी चढ़ा दो सव स्वीकार है। जैसे भांग, धतूरा, आक, कुछ न हो तो जल का एक लोटा ही चढ़ा दो। इतना भी न हो अगर कोई गुस्से में भी बोल बम का जाप करता है तब भी भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं। इस मौके पर कमल दोसर, संजय तिवारी, प्रसून दोसर, लक्ष्मीनारायण तिवारी, सुशील गुप्ता, अजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
