नाला सफाई को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
Unnao News - मोहान तहसील के ग्रामीणों ने नाला सफाई के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि 15 वर्ष पूर्व नाले की सफाई हुई थी, लेकिन अब यह बंद होता जा रहा है। अगर नाले की सफाई हो जाए तो फसल...

मोहान, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों ने नाला सफाई को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि गांव के बाहर कई बीघे में कोड़ा समुंदर झील स्थित है, बीच रास्ते से एक बड़ा नाला निकला है। नाले की 15 वर्ष पूर्व नाले की सफाई हुई थी, उसके बाद से नाला बंद होता जा रहा है। आसपास गांव की हजारों बीघे जमीन में बोई फसल जलमग्न हो जाती है, अगर नाले की सफाई हो जाए तो किसानों की फसल जलमग्न नहीं होगी। ग्रामीणों ने एसडीएम से नाला सफाई की मांग की है। इस बारे में एसडीएम रामदेव निषाद ने बताया कि प्रार्थना पत्र को नहर विभाग को भेजा जाएगा, जिससे किसानों की समस्या का हल हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।