Vandalism at Ancient Temple Shiva Lingam Destroyed and Stolen in Rachaloya Village बारा सगवर में शिवलिंग को अराजकतत्वों ने फिर खंडित किया , Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsVandalism at Ancient Temple Shiva Lingam Destroyed and Stolen in Rachaloya Village

बारा सगवर में शिवलिंग को अराजकतत्वों ने फिर खंडित किया

Unnao News - बारासगवर के रछोलिया गांव में प्राचीन शिव मंदिर में सोमवार रात अराजक तत्वों ने शिवलिंग की मूर्ति को खंडित कर लिया और उसे अपने साथ ले गए। मंगलवार सुबह पुजारी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जांच शुरू की...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावTue, 4 Feb 2025 06:52 PM
share Share
Follow Us on
बारा सगवर में शिवलिंग को अराजकतत्वों ने फिर खंडित किया

बारासगवर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के रछोलिया गांव के बाहर बने प्राचीन मंदिर में सोमवार रात शिवलिंग की मूर्ति खंडित कर अराजक तत्व उसे अपने साथ ले गए। मंगलवार सुबह सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रछोलिया गांव में धनकोली रछोलिया संपर्क मार्ग स्थित प्राचीन बूढ़े बाबा शिव मंदिर में थाना प्रशासन की ओर से नौ दिसंबर को खंडित मूर्ति के बगल में नए शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई थी। अराजकतत्वों ने फिर शिवलिंग की मूर्ति खंडित कर दी और उसे अपने साथ ले गए। मंगलवार सुबह पूजा अर्चना करने पहुंचे पुजारी रामचंद्र ने देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी धर्मेंद्र नाथ मिश्र ने बताया कि मौके पर जांच-पड़ताल की गई है। अराजक तत्वों की धर पकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। माहौल बिगाड़ने के लिए मंदिर में अराजक तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें