ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावउन्नाव में वैक्सीन की कमी से रही मारामारी

उन्नाव में वैक्सीन की कमी से रही मारामारी

उन्नाव। संवाददाता जिले में सोमवार को वैक्सीन की कमी से टीकाकरण प्रभावित हुआ। पांच बूथों पर हुए टीककरण में 639 लोगों को वैक्सीन लगाई...

उन्नाव में वैक्सीन की कमी से रही मारामारी
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावTue, 03 Aug 2021 05:32 AM
ऐप पर पढ़ें

उन्नाव। संवाददाता

जिले में सोमवार को वैक्सीन की कमी से टीकाकरण प्रभावित हुआ। पांच बूथों पर हुए टीककरण में 639 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।

सोमवार को वैक्सीन की आपूर्ति न होने से पूरे बूथ आयोजित नही हो सके थे। बिछिया ब्लॉक में 238 व जिला अस्पताल में 190 लोगों को कोविशील्ड लगाई गई। वहीं सफीपुर में 75, शुक्लागंज में 87 व जिला महिला अस्पताल में 49 लोगों को कोवैक्सीन लगाई गई।

उधर, वैक्सीन न मिलने से शुक्लागंज सीएचसी, नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र व ब्रम्ह नगर अर्बन हेल्थ सेंटर वैक्सीनेशन नहीं हो सका। लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। वहीं पीएचसी में कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें