उन्नाव | हिन्दुस्तान संवाद
जिले में 16 जनवरी को सिर्फ पांच केंद्रों पर कोविड वैक्सीनेशन होगा। वैक्सीन आने के बाद शासन ने निर्धारित केंद्रों की संख्या में बदलाव किया है। पूर्व में टीकाकरण के लिए 19 केंद्र बनाए गए थे। शासन के निर्देश पर अब स्वास्थ्य विभाग ने नए सिरे से तैयारियां शुरू कर दी हैं। पांच केंद्रों पर पांच सौ स्वास्थ्य कर्मियों को पहले दिन टीका लगाया जाएगा।
कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिले में 19 केंद्र में 43 बूथ बनाए गए थे। हालांकि नेट कनेक्टिविटी में दिक्कत के चलते स्वास्थ्य विभाग ने 16 जनवरी को सिर्फ 16 केंद्रों पर ही टीकाकरण कराने का निर्णय लिया था। बुधवार रात वैक्सीन आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 16 बूथों पर वैक्सीनेशन की तैयारी शुरू कर दी थी। हालांकि गुरुवार को इसमें बदलाव कर दिया गया।
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार टीकाकरण के पहले दिन सिर्फ पांच केंद्रों पर ही टीकाकरण कराया जाएगा। इसमें जिला अस्पताल पुरुष/महिला, नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बांगरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और सरस्वती मेडिकल कालेज शामिल रहेगा। इन पांच केंद्रों पर पहले दिन पांच सौ स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।