Uttar Pradesh Students Shine at Hindustan Olympiad 48 Merit Winners Celebrated हिन्दुस्तान ओलंपियाड में पुरस्कार पाकर छात्रों के चेहरे चहके , Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUttar Pradesh Students Shine at Hindustan Olympiad 48 Merit Winners Celebrated

हिन्दुस्तान ओलंपियाड में पुरस्कार पाकर छात्रों के चेहरे चहके

Unnao News - उन्नाव में हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित ओलंपियाड में 4404 छात्रों ने भाग लिया। 48 छात्र मेरिट में आए और पुरस्कार समारोह में सम्मानित हुए। प्रतिभागियों ने परीक्षा में सफलता पाई और अपने-अपने स्कूलों का मान...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 27 March 2025 07:20 PM
share Share
Follow Us on
हिन्दुस्तान ओलंपियाड में पुरस्कार पाकर छात्रों के चेहरे चहके

उन्नाव, संवाददाता। हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित ओलंपियाड में प्रतिभाग करने वाले मेधावी छात्र-छात्राएं गुरुवार को पुरस्कार पाकर खुशी से झूम उठे। इस परीक्षा में 48 छात्र-छात्राओं ने मेरिट में अपना स्थान बनाया। 4404 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। तमाम छात्र भले ही टॉपर की सूची से बाहर रहे, मगर परीक्षा में कामयाबी का परचम लहराने से वह भी पीछे नहीं रहे। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान ने पिछले वर्ष दिसंबर में ओलंपियाड आयोजित कराई थी। इसमें कक्षा एक से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा जाहिर की। करीब एक सप्ताह पहले प्रतियोगिता के नतीजे घोषित किए गए थे। इसमें हिस्सा लेने वाले सभी छात्र सफल रहे, लेकिन टॉप थ्री के पायदान पर काबिज होने वाले छात्रों की संख्या 48 थी। इन्हें सम्मान से नवाजने के लिए कानपुर में सिविल लाइंस स्थित रागेन्द्र स्वरूप ऑडिटोरियम में गुरुवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यहां सम्मान पाकर छात्र की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। गुरुजन भी अपने छात्रों की सफलता पर नाज करते दिखे तो अभिभावक खुशी से समाए रहे।

सम्मानित होने वाले छात्रों में आरएस पब्लिक स्कूल के रूशदा, अथर्व सिंह, अंतरिक्ष, श्री जगन्नाथ शाह मेमोरियल पब्लिक स्कूल के गुनेश गुप्ता, अदिति कुशवाहा, पावनी गुप्ता, किड्स पब्लिक स्कूल के यूवान गुप्ता, माया इंटरनेशनल स्कूल के अनुवी पटेल, उज्ज्वल यादव, मुबाशिर हुसैन, उत्कर्ष यादव, सुर्यांश शुक्ला, हीबा रेहान, गर्विता सिंह, वंश गोपाल मेमोरियल पब्लिक स्कूल की अनन्या कुशवाहा, शिवी यादव, अराध्या भट्ट, अर्पित यादव, अर्तिका मिश्रा, अभिमान सिंह, जान्हवी चौधरी, श्लोक अवस्थी, अरोही, आयुष द्विवेदी, रिषभ यादव, बेनहर इंटर स्कूल के समीर, लखनऊ पब्लिक स्कूल के आयुष श्रीवास्तव, यशी शुक्ला, स्वरा अवस्थी, एसवीएम इंटर कॉलेज शुक्लागंज की आदित्य सिंह, सुमित्र देवी संस्थान के आदर्श सिंह, आदर्श, ऐश्वर्य सिंह, शिवम सैनी, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल के अविरल शुक्ला, डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर गौरिका पांडेय, दिवाकर शुक्ला, सिद्धांत बौध, अनुवरत तिवारी, प्रखर गौर, अभय कुमार वर्मा, माउंट लिट्रा जी स्कूल के हर्षित सेठी, यश, हरि नाम सिंह इंटर कॉलेज अंकित रावत, महर्षि दयानंद सरस्वती मिशन इंकॉ के रोहन सिंह चंदेल, सोनिया गौतम, श्याम लाल इंटर हर्षित साहू, आरडीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल की आस्था सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर पूरन नगर के अविरल श्रीवास्तव, एसबीजे स्कूल की मुस्कान ने टॉप किया।

बढ़िया है प्लेटफार्म, जरूर करें प्रतिभाग

सेठ आनंद राम जयपुरिया में 11वीं के छात्र अविरल ने स्कूल में पहला स्थाान हासिल किया। अविरल ने बताया कि हिन्दुस्तान ओलंपियाड सभी छात्रों के लिए अच्छा प्लेटफार्म है। चाहे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए हो या फिर स्कूल स्तर की पढ़ाई के लिए। सभी बच्चों को हिस्सा लेना चाहिए। बेटे अविरल के टॉपर आने पर पिता आशुतोष शुक्ला, माता पूनम शुक्ला और स्कूल प्रबंधक आनंद राम आहूजा ने खुशी जाहिर की।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

श्री जगन्नाथ शाह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 9वीं की छात्रा पावनी गुप्ता ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। पावनी ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी करने से बच्चों का सार्वजनिक विकास होता है। नए-नए मापदंड मिल जाते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी है। बच्चों को इस तरह के आयोजनों में भाग लेना चााहिए। बेटी की सफलता पर प्रबंधक गोविंद गुप्ता, पिता मनन गुप्ता और माता रिंकू गुप्ता ने उत्साह बढ़ाया।

हमें खुद की तैयारी का होता है अहसास

लखनऊ पब्लिक स्कूल में 11वीं की छात्रा स्वरा अवस्थी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्वरा ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिाएं समय-समय पर होनी बहुत जरूरी है, क्योंकि किताबी ज्ञान के अलावा ऐसी प्रतियोगिता से हमें खुद की तैयारी का अहसास होता है। साथ ही, पता चलता है कि हम कहां खड़े हैं। आगे होनी वाली परीक्षाओं की भी जानकारी होती है। इसलिए मेरी दूसरे सभी छात्रों को सलाह है कि वह जरूर ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बनें। स्वरा के पिता, माता और स्कूल प्रबंधन ने खुशी जताई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।