अब घर बैठकर शिक्षक प्रायोगिक के नंबर नहीं दे पाएंगे
Unnao News - उन्नाव में बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं 23 जनवरी से 8 फरवरी के बीच होंगी। परीक्षक अब घर से ऑनलाइन नंबर नहीं दे सकेंगे, बल्कि संबंधित स्कूल में जाकर ही नंबर दर्ज करना होगा। परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित...

उन्नाव, संवाददाता। जिले में बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं दो चरणों में 23 जनवरी से आठ फरवरी के बीच होंगी। परीक्षाओं में परीक्षक अब घर बैठकर ही पोर्टल पर ऑनलाइन नंबर नहीं दे पाएंगे। उन्हें संबंधित स्कूल में जाना होगा। बोर्ड की ओर से जीरो फेसिंग की व्यवस्था लागू की गई। इसके बाद 200 मीटर परिधि में ऑनलाइन नंबर दिए जा सकेंगे। परीक्षा के बाद परीक्षक को बोर्ड के पोर्टल पर विद्यार्थियों के नंबर दर्ज करने होते हैं, लेकिन शिकायत मिल रही थी कि कई परीक्षक संबंधित विद्यालय ही नहीं जाते। घर पर बैठकर ही पोर्टल पर नंबर भर देते हैं। इसे देखते हुए बोर्ड की ओर से जीरो फेसिंग की व्यवस्था लागू की गई। डीआईओएस एसपी सिंह ने बताया कि अब परीक्षक घर से आनलाइन नंबर दर्ज नहीं कर पाएंगे। नई व्यवस्था के तहत परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि के बाहर पोर्टल नहीं खुलेगा। इस दायरे में आकर ही पोर्टल पर नंबर दर्ज किए जा सकेंगे। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 12 फरवरी से शुरू हो रही है। इस दौरान परीक्षा की शुचिता को लेकर बरते जाने वाले तमाम एहतियात के साथ आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं इस बार इंटरनेट मीडिया के विविध प्लेटफार्मों (एक्स, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, यू-ट्यूब) पर भी पैनी नजर रखी जाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साफ्टवेयर पर परीक्षा के दौरान 24 घंटे संचालित रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।