Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Youth Files Complaint Against Brothers for Assault and SC ST Act Violation
युवक ने दो भाइयों पर मारपीट व एससी-एसटी एक्ट का दर्ज कराया केस

युवक ने दो भाइयों पर मारपीट व एससी-एसटी एक्ट का दर्ज कराया केस

संक्षेप: Unnao News - उन्नाव के मौहारीबाग मोहल्ले के युवक ने पुलिस में तहरीर देकर दो भाइयों पर मारपीट और एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। युवक ने आरोप लगाया कि 6 अगस्त को उसे जाति सूचक गालियों के साथ मारा गया। बाद...

Tue, 19 Aug 2025 08:46 AMNewswrap हिन्दुस्तान, उन्नाव
share Share
Follow Us on

उन्नाव, संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के मौहारीबाग मोहल्ला के रहने वाले युवक ने पुलिस में तहरीर देकर दो भाइयों पर मारपीट व एससी एससी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन मौहारीबाग मोहल्ला के रहने वाले राजू रावत उर्फ कन्हैया ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि 6 अगस्त शाम बंधुहार मोहल्ला निवासी अशोक सिंह पुत्र गया सिंह उसके कुछ अज्ञात साथियों ने उसे मां बहन की जाति सूचक गालियां देते हुए रंजिशन मारपीट कर जख्मी कर दिया था।

शोर मचाने पर निखिल पाल ने उसे किसी तरह बचाया। घटना के बाद कोतवाली पहुंच कर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस से उसकी मेडिकल जांच कराई गई। 8 अगस्त शाम अशोक के भाई आशीष निवासी बंधुहार ने अपने फेसबुक मैसेंजर एकाउंट से उसे गाली गलौज के साथ जान से मारने की धमकी का मैसेज प्रेषित किया गया। जानकारी पर पीड़ित ने मैसेज का स्क्रीन शॉट निकलवा कर पुलिस में शिकायत की। इंस्पेक्टर अजय सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर एससीएसटी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है। पीड़ित के मुताबिक अशोक व आशीष अपराधी प्रवति के व्यक्ति हैं और उन पर कई गंभीर मुकदमें भी दर्ज हैं।