हर घर झूमेगा तिरंगा, दिखेगी देशभक्ति
उन्नाव। संवाददाता आगामी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर सुबह आठ बजे ध्वजारोहण होगा। इससे
उन्नाव। संवाददाता आगामी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर सुबह आठ बजे ध्वजारोहण होगा। इससे पहले 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान मनाया जाएगा। हर घर तिरंगा झूमेगा और देशभक्ति दिखेगी।
विकासभवन सभागार में हुई बैठक में डीएम गौरांग राठी ने कहा कि हर घर तिंरगा अभियान में सरकारी भवन, औद्योगिक प्रतिष्ठान, शहीद चंद्रशेखर आजाद बदरका, डौडियाखेड़ा में राजा राव रामबक्श सिंह, बक्सर स्थित शहीद स्मारक, शहीद चंद्रिका बक्श सिंह स्मारक बेथर के स्थान प्रकाशमान किए जाएंगे। शहीद स्थलों पर राष्ट्रधुन के साथ पुलिस व पीएसी बैंड का वादन किया जाएगा। जिला चिकित्सालय पुरुष/महिला एवं जिला कारागार में रक्तदान, फल वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण आदि कार्यक्रम कराए जाएंगे। नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में स्थित शहीद स्मारकों व महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कर माल्यार्पण कराया जाए। कहा कि जनपद में कहीं भी किसी भी जगह पर राष्ट्रध्वज का अनादर नहीं होना चाहिए। एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के निवास पर जाकर उनके आश्रितों को सम्मानित किया जाए। सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, एडीएम (वि/रा) नरेंद्र सिंह, एडीएम (न्यायिक) विकास कुमार सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट शुभम यादव, रनवीर सिंह, सीओ सदर सोनम सिंह, डीडीओ संजय पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।