
संदिग्ध हालत में युवक का शव पड़ा मिलने से हड़कंप
संक्षेप: Unnao News - उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आसायस गांव में मंगलवार सुबह एक युवक का लहूलुहान शव सड़क पर मिला। युवक की पहचान संतोष के रूप में हुई, जो सोमवार शाम बाइक लेकर घर से निकला था। पुलिस ने शव को...
उन्नाव, संवाददाता। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आसायस गांव स्थित स्कूल के पास मंगलवार अलसुबह सड़क पर युवक का लहूलुहान हालत में शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर पुलिस सड़क हादसा तथा ग्रामीणों से हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही हैं। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के आसायस गांव के रहने वाले कन्हई का 35 वर्षीय बेटा संतोष सोमवार शाम घर से बाइक लेकर निकला था। मगर वह घर नहीं लौटा। मंगलवार अलसुबह गांव के बाहर एक स्कूल के निकट उसका शव पड़ा मिला तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

लोगों के अनुसार उसका चेहरा क्षतिग्रस्त व आंखें बाहर निकलने के साथ ही सिर पर जख्म था। घटनास्थल पर काफी खून भी पड़ा था और पास ही उसकी बाइक भी पड़ी मिली है। पुलिस ने जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की है। मृतक संतोष इकलौता बेटा था। मौत को लेकर पत्नी सुमन व दो नाबालिग बेटियां पुष्पा व खुशबू रो-रोकर बेहाल है। थाना प्रभारी मुन्ना कुमार ने बताया कि नशे में होने से सड़क हादसे का शिकार होने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




