कलर कोडिंग और रूटों के हिसाब से चलवाए ई-रिक्शा : डीएम
संक्षेप: Unnao News - उन्नाव में कलेक्ट्रट स्थित पन्नालाल सभागार में डीएम गौरांग राठी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। डीएम ने ई-रिक्शा संचालन, अवैध कटों को बंद करने और स्कूलों के पास सुरक्षा उपायों पर जोर...

उन्नाव। कलेक्ट्रट स्थित पन्नालाल सभागार में डीएम गौरांग राठी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें शहर के अंदर की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए डीएम ने कलर कोडिंग और रूटों के अनुसार ई-रिक्शा का संचालन कराने के निर्देश दिए। दुघर्टनाओं को रोकने के लिए एनएचएआई पर बने अवैध कटों को बंद कराने एवं निर्धारित स्थलों पर बने कटों से ही यातायात संचालित कराने पर जोर दिया। कहा कि संचालित कटों पर संकेतों एवं बोर्डो को स्थापित किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके। हाईवे के किनारे संचालित स्कूलों एवं कालेजों वाले स्थलों पर रोड सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।
बच्चों द्वारा प्रयुक्त होने वाले वाहनों को सुव्यवस्थित एवं निर्धारित स्थल पर ही खड़ा किया जाए। इसके लिए एनएचएआई के सहयोग से रोड सेफ्टी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। एआरटीओ से कहा कि जनपद में संचालित स्कूलों एवं विद्यालयों में लगाए गए वाहनों एवं चालकों का विवरण प्राप्त करते हुए नियम विरूद्ध संचालित वाहन स्वामियों एवं स्कूलों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। जो भी अनफिट वाहन पाये जाये उन पर कार्यवाही की जाए। एआरटीओ ने बताया कि पिछले माह 56 अनफिट वाहनों पर कार्यवाही करते हुए पंजीयन निरस्त किया गया है। इनमें से 35 वाहनों को स्कूलो द्वारा हटाये जाने का प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया गया है। शेष पर कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व सुशील कुमार गोंड, एडीएम न्यायिक अमिताभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट राजीव राज, एक्सईन पीडब्ल्यूडी हरदयाल अहिरवार, सुबोध कुमार, एआरटीओ श्वेता वर्मा, प्रतिभा गौतम, संजीव सिंह आदि रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




