सीओ ने माखी थाना का किया औचक निरीक्षण
उन्नाव के सफीपुर क्षेत्राधिकारी माया राय ने थाना माखी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय, मालखाना, महिला हेल्पडेस्क और आवासीय बैरक का अवलोकन किया। दस्तावेजों में सुधार की...
उन्नाव। सफीपुर क्षेत्राधिकारी माया राय ने थाना माखी का औचक निरीक्षण किया। जिससे थाना परिसर में व्याप्त व्यवस्थाओं का पता चला। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, कार्यालय, मालखाना, सीसीटीएनएस, महिला हेल्पडेस्क, आवासीय बैरक और भोजनालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में अभिलेखों की प्रविष्टियों की जांच की और पाया कि कुछ दस्तावेजों में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि दस्तावेजों की प्रविष्टियां सही ढंग से की जा सकें। माया राय ने महिला हेल्पडेस्क की कार्यप्रणाली की भी सराहना की और महिलाओं के प्रति थाना की संवेदनशीलता को बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के अंत में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उन्हें थाना परिसर की साफ-सफाई और व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।