
मुठभेड़ में दो टप्पेबाजों के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार
संक्षेप: Unnao News - महिला से टप्पेबाजी करने वाले दो युवक मुठभेड़ बाद गिरफ्तार महिला से टप्पेबाजी करने वाले दो युवक मुठभेड़ बाद गिरफ्तार महिला से टप्पेबाजी करने वाले दो युवक
उन्नाव, संवाददाता। दोस्तीनगर सिंधूपुर गांव के पास गुरुवार सुबह वाहन चेकिंग के दौरान सदर कोतवाली और एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम की शातिर टप्पेबाजों से मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से दो टप्पेबाज घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों ने इंद्रानगर मोहल्ले में 14 दिन पहले महिला के साथ हुई टप्पेबाजी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सदर कोतवाली इंस्पेक्टर अवनीश सिंह के मुताबिक, गुरुवार सुबह एसओजी, सर्विलांस और सदर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम दोस्तीनगर सिंघूपुर मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना नंबर प्लेट वाली बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी और जंगल की ओर भागने लगे।

पुलिस टीम ने उनका पीछा किया और आत्मरक्षा में फायरिंग की। पैर में गोली लगने से दो युवक घायल हो गए। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर थाना गदरपुर के गुल्लरभोज गंदा नाला निवासी लईक और महबूब को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपितों की धरपकड़ और बरामदगी के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। आरोपितों से यह बरामद किया गया माल टप्पेबाज लईक और महबूब के पास से 315 बोर के दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस, एक बिना नंबर प्लेट बाइक, दो चूड़ी, एक अंगूठी, एक मांग टीका, एक ओम नाम का लॉकेट (पीली धातु), दो जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी पायल (सफेद धातु) तथा सोनभद्र में महिला से छीने गए 2500 रुपये बरामद किए हैं। शातिरों ने 17 जुलाई को वारदात को दिया था अंजाम पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने 17 जुलाई को सदर कोतवाली के इन्द्रानगर मोहल्ला निवासी महिला से टप्पेबाजी करके जेवरात ले लिए थे। 20 जुलाई को सोनभद्र में भी छीनाझपटी करके महिला के पर्स से जेवरात व 2500 रुपये ले लिए थे। इन दोनों मामलों में सदर कोतवाली और सोनभद्र के थाना अनपरा में मुकदमा दर्ज है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




