Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao New Scholarship Application Rules Mandate Income Certificates in Father s Name

छात्रों के नाम से बने आय प्रमाण पत्र अस्वीकार होंगे

Unnao News - उन्नाव में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में छात्रों को अपने पिता के नाम से आय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। यदि छात्र ने अन्य सदस्यों का आय प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किया, तो उनका...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSat, 28 Dec 2024 11:39 PM
share Share
Follow Us on

उन्नाव: वित्तीय वर्ष 2024-25 में छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र में दिए गए अपने नाम से आय प्रमाणपत्र मान्य नहीं होंगे। बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में जिन छात्र-छात्राओं द्वार अपने नाम से निर्गत आय प्रमाण-पत्र का प्रयोग किया है। उन आवेदन पत्रों को जनपद स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति से निरस्त किया जाना है। यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी डा नीलम सिंह ने बताया कि जब तक माता-पिता में से कोई एक (अथवा विवाहित बेरोजगार के मामले में पति) जीवित हैं, तब तक माता-पिता, पति जैसी भी स्थिति हो, की सभी स्त्रोतो से प्राप्त आय प्रमाण पत्र को ही लिया जायेगा, न कि अन्य सदस्यों की आय को, चाहे वह कमाने वाले ही क्यों न हों। अधिकारी ने बताया कि ऐसे सभी छात्रों को संस्थाएं अपने माध्यम से जानकारी दे दें कि वे सभी छात्र-छात्रा पिता के नाम से आय प्रमाण-पत्र बनवा लें। करेक्शन की अवधि में पिता के नाम का आय प्रमाण पत्र का प्रयोग आनलाइन आवेदन में करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करने के साथ ही बताया है कि यदि करेक्शन अवधि में किसी छात्र-छात्रा द्वारा पिता, अभिभावक का आय प्रमाण पत्र प्रयोग नहीं किया जाता है, तो ऐसे आवेदन पत्रों को जिला स्तरीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा निरस्त कर देगी। जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित शिक्षण संस्थान व विद्यार्थी का होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें