एमएलसी से कराई शिकायत..अब खंडन कराओ
Unnao News - उन्नाव में एमएलसी रामचंद्र प्रधान का शिकायती पत्र वायरल होने के बाद एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। वीडियो में युवक ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता पर आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है कि उसे...

उन्नाव। एमएलसी रामचंद्र प्रधान का शिकायती पत्र वायरल होने के बाद गुरुवार को फिर नया मोड़ आया है। एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर कर्मी का वायरल हुआ है। वीडियो में युवक अपने को बिजली विभाग का की बताता है। साथ ही निगम के जनपदीय अधीक्षण अभियंता पर कई आरोप लगाए है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि आपका अपना अखबार 'हिंदुस्तान' नही करता है। सोशल मीडिया पर 1.49 मिनट के वायरल वीडियो में युवक ने बताया कि एमएलसी रामचंद्र प्रधान ने बिजली विभाग के एसई की शिकायत सम्बंधित ऊर्जा मंत्री से की थी। जिसके बाद ग्रुपो पर बुधवार को पत्र वायरल हुआ तो खबरे प्रकाशित हुई।
गुरुवार को अधीक्षण अभियंता ने हमे कार्यालय बुलाया और कहां की यह पत्र एमएलसी से तुमने लिखाया है, इसका खंडन भी कराना होगा। मोबाइल लिया और कार्यालय का गेट भी बन्द कर गालीगलौच शुरूकर दी। इस दौरान मारपीट के साथ धमकी देने का आरोप भी युवक ने लगाया है। युवक ने इसकी शिकायत एएसपी अखिलेश सिंह से भी पत्र देते हुए की है। हालांकि इस मुद्दे पर अधीक्षण अभियंता योगेंद्र सिंह का कहना है, की आरोप वेवजह लगाए जा रहे है। हसनगंज खण्ड में रीडर पद से इसे हटाया गया तो कर्मी ने बीते फरवरी माह में क्षेत्रीय एक्सईन की शिकायत भी एमएलसी से की थी। हमने किसी को कार्यालय नहीं बुलाया था, न कोई मारपीट हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




