Unnao Minister Reviews Development Projects and Law Order Advocates for Livestock Preservation आय दोगुनी करने को कृषि के साथ पशुपालन जरूरी : प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Minister Reviews Development Projects and Law Order Advocates for Livestock Preservation

आय दोगुनी करने को कृषि के साथ पशुपालन जरूरी : प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह

Unnao News - विकास भवन सभागार में प्रभारी मंत्री ने बैठक कर विकास और कानून व्यवस्था की समीक्षा विकास भवन सभागार में प्रभारी मंत्री ने बैठक कर विकास और कानून व्यवस्

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावMon, 30 Dec 2024 10:43 PM
share Share
Follow Us on
आय दोगुनी करने को कृषि के साथ पशुपालन जरूरी : प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह

उन्नाव, संवाददाता। विकास भवन सभागार में जिले के प्रभारी मंत्री और पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन विभाग के मंत्री धर्मपाल सिंह ने अफसरों के साथ बैठक कर विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में किसानों की आय को दोगुना करने के लिए खेती के साथ पशुपालन करने की नसीहत दी। इसलिए गायों को संरक्षित करके उनके भरण पोषण के लिए प्रेरित किया। बैठक में अधीक्षण अभियंता पीडब्लूडी के न शामिल होने पर प्रभारी मंत्री ने स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने कहा बैठक में ब्लॉक प्रमुख, नगर पालिका चेयरमैन के प्रतिनिधि नहीं आएंगे संबधित चेयनमैन व प्रमुख ही आएंगे। कहा पुलिस को देखकर अपराधी कापे और आम जनता से पुलिस मित्र की तरह काम करें। मंत्री ने नवाबगंज के अमरैथा गांव में संचालित बृहद गौशाला का निरीक्षण भी किया।

सोमवार को समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री ने निर्माणाधीन विकास कार्यो में कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, लोक निर्माण विभाग एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़कों आदि की हकीकत परखी। सर्दी के दृष्टिगत गौवंश के बेहतर रख-रखाव के लिए सभी गौशालाओं में अलाव, झूल, लाईट, शेड, पानी, भूसा, हरा चारा आदि व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। एसडीएम को तहसीलवार चिन्हित की गई गौचर भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराकर उस भूमि पर नैपियर तथा एजोला घास लगवाने को कहा। अन्ना गौवंश की समस्या से निजात के लिए अधिकारी व नेताओं को समाज की सक्रिय सहभागिता के साथ एकजुट होकर कार्य करने को कहा। कृत्रिम गर्भाधान को बढ़ावा देने के लिए सीमेन की कीमत सरकार द्वारा 300 से घटाकर 100 रुपए कर देने की जानकारी दी। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत कर बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। मंत्री ने बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने, जॉमिंग की समस्या को रोकने, रोड अतिक्रमण को हटाने, रोस्टर के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति कराने, विद्युत बिल सुधार करने आदि निर्देश दिए। मंत्री ने कहा साल भर में जिस गांव से एक भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई हो उसे वाद रहित आदर्श गांव घोषित कर उसमें जनप्रतिनिधियों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य कराएं।

प्रथम रैंक लाने वाले विभागों की सराहना

समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने सिल्ट सफाई, दिव्यांग पेंशन व आधार सिडिंग, किसान सम्मान निधि योजना, ड्रॉप मोर क्रॉप योजना, विद्युत बिल सुधार, फसल बीमा व पीएम कुसुम योजना, स्ट्रीट लाईट योजना आदि में प्रदेश में प्रथम रैंक प्राप्त करने पर संबंधित विभागों की सराहना की। दूसरे विभागों को और अच्छा काम कर अपनी रैंक सुधारने को कहा। उन्होंने राजस्व कार्यों को लेकर डीएम गौरांग राठी से कहा कि वरासत, पैमाइश, नामांतरण, भूमि उपयोगिता, आईजीआरएस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन आदि कार्य समय से कराएं।

जनप्रतिनिधियों ने रखीं अपनी मांगें

- स्नातक एमएसली अरुण पाठक ने बीघापुर में पीएचसी को सही करवाने की बात रखी

- अरुण पाठक ने कुछ दिन पहले नियम विरूद्ध छट्टियां देने पर बीएसए पर सख्त कार्रवाई के लिए कहा

- सदर विधायक ने सरकारी अस्पताल में आईसीयू वार्ड चालू करने के लिए मंत्री से अनुरोध किया

- ब्लॉक प्रमुखों ने जल निगम द्वारा पाइन लाइन डालने के बाद टूटी सड़कों को बनवाने की शिकायत की

- मोहान विधायक ने अजगैन से मोहान की रोड पर कहा एक तरफ बन रही है दूसरी तरफ उखड़ रही

- सदर विधायक ने जिला अस्पताल में आईसीयू वार्ड को चालू करवाने का अनुरोध किया

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।