Unnao Highway Traffic Issues Heavy Vehicles Cause Accidents and Congestion शहर के बीच से निकल रहे भारी वाहन, हादसे का डर, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsUnnao Highway Traffic Issues Heavy Vehicles Cause Accidents and Congestion

शहर के बीच से निकल रहे भारी वाहन, हादसे का डर

Unnao News - उन्नाव में हरदोई जाने वाले मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों के कारण हादसे और जाम की समस्या बढ़ रही है। पॉश इलाकों के बीच से गुजरने वाले इस मार्ग पर दैनिक हजारों वाहन चलते हैं। दोस्ती नगर बाईपास का निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावSun, 29 Dec 2024 06:34 PM
share Share
Follow Us on
शहर के बीच से निकल रहे भारी वाहन, हादसे का डर

उन्नाव, संवाददाता। शहर से होकर हरदोई जाने वाला मुख्य मार्ग हादसों का कारण बना हुआ है। पॉश इलाकों के बीच से निकली सड़क में भारी वाहनों की एंट्री इसका मुख्य कारण है। कानपुर-लखनऊ से आने वाले भारी वाहन हरदोई जाने के लिए आवास विकास, मोती नगर, बाबूगंज पुल, दरोगाबाग से होकर जाते हैं। हरदोई जाने वाले भारी वाहनों ने इस मार्ग को जोखिम भरा बना दिया है। घनी आबादी के बीच से निकले मुख्य मार्ग के दोनों ओर कई गेस्ट हाउस, होटल और स्कूल व धार्मिक स्थल हैं। रिहायशी इलाके लोग इन स्थानों पर दिखाई पड़ते हैं। कई निजी स्कूलों के अलावा राजकीय बालिका इंटर, डॉयट प्रशिक्षण केंद्र भी है, हर रोज हजारों बच्चे पैदल या साइकिल से स्कू ल जाते हैं। व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भी ग्राहकों की भीड़ रहती है। ऐसे में इसी मार्ग से बडी तादाद में प्रतिदिन ट्रकों व डंपरों का आवागमन होता है। रेलवे क्रासिंग के निकट ही पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है, लेकिन ड्यूटी में लपरवाही हादसों का कारण बन रही है।

बनते हैं जाम का कारण

भारी वाहनों का आवागमन हादसों के साथ ही जाम का भी मुख्य कारण है। प्रतिदिन करीब पांच हजार वाहन शहर से होकर हरदोई के जाते हैं। ऐसे में यहां जाम की समस्या भी लोगों को परेशान करती है।

बाईपास बनने के बाद बंद होगी भारी वाहनों की एंट्री

शहर में भारी वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए दोस्ती नगर बाईपास बनाया जा रहा है। कार्यदाई संस्था का दावा है कि फरवरी माह इसका निर्माण पूरा हो जाएगा। अग्निशमन प्रशिक्षण केंद्र से से दही चौकी चौराहे तक इसकी लंबाई 9.5 किलोमीटर और चौडाई सात मीटर तय की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।