डीएम के अल्टीमेटम के बाद पालिका ने हटवाया अवैध अतिक्रमण
Unnao News - शुक्लागंज में फोरलेन के दोनों ओर अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बनी रहती थी। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने पालिका प्रशासन को अल्टीमेटम दिया। गुरुवार को अभियान चलाकर तिकुनिया पार्क से सब्जी मंडी तक...

शुक्लागंज, संवाददाता। फोरलेन के दोनों ओर अतिक्रमण होने के कारण पीक ऑवर में जाम की समस्या बनी रहती है, इधर उन्नाव जिलाधिकारी ने अतिक्रमण को लेकर अल्टीमेटम दिया। जिस पर गुरुवार दोपहर पालिका प्रशासन ने तिकुनिया पार्क से सब्जी मंडी तक अभियान चलाया। कई जगह बुलडोजर से अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। दोबारा अतिक्रमण करने पर चेतावनी दी गई और बड़ा जुर्माना भी लगाया जायेगा।
फोरलेन से अतिक्रमण न हटाये जाने को लेकर डीएम गौरांग राठी ने पालिका को आड़े हाथों ले जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाये जाने का अल्टीमेटम दिया। गुरूवार दोपहर तीन बजे ईओ मुकेश मिश्रा एक सैकड़ा पालिका कर्मियों और पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर द्वारिका मोहनी स्कूल के पास जमा अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंचे। निर्देश पर पालिका कर्मियों ने अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, इस दौरान कई लोगों ने खुद सामान हटाने की मुहलत मांग बुलडोजर न चलाने की गुहार लगाई, लेकिन पालिका कर्मियों ने एक नहीं सुनी। करीब दो घंटा तक चले अभियान में पालिका ने सब्जीमंडी तक व्यापक अभियान चला अतिक्रमण हटा दिया। अतिक्रमण हटने के बाद सड़क का नजारा बदला सा दिखा। ईओ ने बताया कि फोरलेन के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चलती रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।