महीनों से लंबित चयन वेतनमान मामलों का समाधान
Unnao News - उन्नाव में मानव संपदा पोर्टल पर महीनों से लंबित सैकड़ों चयन वेतनमान के मामलों का बीएसए ने समाधान कर दिया है। 1200 से अधिक मामलों का निस्तारण होने के बाद शिक्षकों में खुशी की लहर है। 485 चयन वेतनमान...

उन्नाव। मानव संपदा पोर्टल पर महीनों से लंबित सैकड़ों चयन वेतनमान के मामलों का आखिरकार बीएसए ने समाधान कर दिया है। शिक्षक संगठनों और मीडिया में लगातार छाए मुद्दे पर गंभीरता दिखाकर बीएसए ने 1200 से अधिक मामलों का निस्तारण करके आदेश जारी किया हैं। जिसके बाद अब जनपद पूरे प्रदेश में चयन वेतनमान स्वीकृति के मामले में नंबर वन बन गया है। बीएसए ने बताया कि एक साथ सभी शिक्षकों का चयन वेतनमान लगाया हैं। प्रकरण को महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा संज्ञान लेते हुए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को एक सप्ताह में प्रकरण को निस्तारित करने संबंधी पत्र जारी किया गया था।
जिस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए 485 चयन वेतनमान स्वीकृत कर दिए हैं। 755 चयन वेतनमान के आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं। ये आवेदन विभिन्न त्रुटियां अथवा पुनरावृति के कारण रिजेक्ट हुए हैं। 485 चयन वेतनमान स्वीकृत होने पर शिक्षकों में खुशी की लहर है। विभिन्न संगठनों द्वारा इस विषय में लगातार प्रयास किया जा रहा था कभी पोर्टल ना चलने के कारण तो कभी आवेदन स्वीकृत के आनलाइन नियम से प्रक्रिया लंबे समय से रुकी हुई थी। 755 चयन वेतनमान के आवेदन रिजेक्ट होने के पीछे गलत एवं अपूर्ण आवेदन, दोबारा आवेदन जैसी बातें सामने आ रही है कुछ शिक्षकों का आरोप है कि चयन वेतनमान निर्धारण के दौरान कई शिक्षकों के चयन वेतनमान गलत लगा दिए गए हैं। सफीपुर ब्लॉक में कुछ शिक्षकों का चयन वेतनमान 2023 में लग चुका था। उनका चयन वेतनमान पुन: 2025 में लगा दिया गया है। जिससे वह 4800 से 5400 ग्रेड पे पर पहुंच गए हैं। इसी प्रकार फतेहपुर चौरासी ब्लॉक में एक शिक्षक राजेश यादव का सूची में कई बार नाम है। सूचियों में अभी भी काफी खामियां हैं। जिसको लेकर शिक्षक चिंतित हैं। जूनियर शिक्षक संघ के संजय कन्नौजिया ने कहा कि लगातार यह मुद्दा उठाया जा रहा था अब जाकर निदान हो पाया। संगठन के अक्षय कटियार, गजेंद्र सिंह, केएस मिश्रा, अवनीश पाल, दीपक पटेल, राकेश बघेल, दिलीप अवस्थी, विनीत वाजपेई, वेद नारायण, अमित शर्मा आदि ने शिक्षकों की चयन वेतनमान निस्तारित होने पर खुशी जाहिर की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




