ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावउन्नाव प्रशासन ने शासन को रिपोर्ट, मांगी मुकदमे की अनुमति

उन्नाव प्रशासन ने शासन को रिपोर्ट, मांगी मुकदमे की अनुमति

उन्नाव | संवाददाता नाला सफाई के नाम पर किए गए खेल की जांच तथा एफआईआर की संस्तुति डीएम ने शासन को भेजी है। शासन के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज...

उन्नाव प्रशासन ने शासन को रिपोर्ट, मांगी मुकदमे की अनुमति
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावTue, 27 Jul 2021 05:11 AM
ऐप पर पढ़ें

उन्नाव | संवाददाता

नाला सफाई के नाम पर किए गए खेल की जांच तथा एफआईआर की संस्तुति डीएम ने शासन को भेजी है। शासन के निर्देश पर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

ऊसर जमीन को खेती योग्य बनाने के लिए यहां जमा लिंकेज का पानी जिन नालों से निकाला जाता है। उन नालों की सफाई के नाम पर सिंचाई खंड दो ने खेल कर दिया। शासन से मिले 50 लाख रुपए का खूब बंदरबांट हुआ। हिन्दुस्तान ने नाला सफाई के नाम हुए खेल को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो डीएम रवींद्र कुमार ने सीडीओ दिव्यांशु पटेल से जांच कराई।

सीडीओ ने बताया कि शासान से मिले धन के सापेक्ष महज 10 फीसदी ही काम मौके पर पाया गया। बाकी का धन जिम्मेदारों की अनियमितता की भेंट चढ़ गया। सीडीओ ने धन रिकवरी के साथ ही विभागीय एक्सईएन, एसडीओ, अन्य अभियंताओं से गोलमाल किए गए धन की रिकवरी करने तथा एफआईआर दर्ज कराने की रिर्पोट डीएम रवींद्र कुमार को सौंपी है। अब डीएम ने सीडीओ की रिपोर्ट को अपर मुख्य सचिव सिंचाई को फारवर्ड करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए कहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें