ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावझपकी आने से कार डिवाइडर से टकरा पलटने से दो जख्मी

झपकी आने से कार डिवाइडर से टकरा पलटने से दो जख्मी

औरास। संवाददाता थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित जमालनगर गांव के पास...

झपकी आने से कार डिवाइडर से टकरा पलटने से दो जख्मी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,उन्नावMon, 27 Dec 2021 03:07 AM
ऐप पर पढ़ें

औरास। संवाददाता

थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे स्थित जमालनगर गांव के पास शनिवार कार चालक के झपकी आ जाने से डिवाइडर से टकरा कर एक्सप्रेस-वे पर पलट गई। हादसे में दो लोगों में एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को यूपीडा की रेक्सयू टीम ने पीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।

दिल्ली पश्चिम थाना नेवसराय के सेक्टर 23 जवाहर पार्क देहली खानपुर के रहने वाले अधेड़ शिव कुमार अपने साथी तौसीब के साथ कार से दिल्ली से गोरखपुर जा रहे थे। तभी सुबह जमाल नगर गांव के पास कार चालक को झपकी आ जाने से डिवाइडर से टकरा कर एक्सप्रेस-वे पर पलट गई। जिससे उस पर सवार दोनों युवक घायल हो गए। घायलों को यूपीडा की रेक्सयू टीम औरास पीएचसी लेकर पहुंची। जहां शिवकुमार की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। हादसे के समय कार तौसीब चला रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें