ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश उन्नावदो सुपारी किलर चढ़े पुलिस के हत्थे

दो सुपारी किलर चढ़े पुलिस के हत्थे

उन्नाव। कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक पिस्टल, चार तमंचे व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला...

दो सुपारी किलर चढ़े पुलिस के हत्थे
हिन्दुस्तान टीम,उन्नावTue, 30 Jan 2018 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

उन्नाव। कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में दो सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक पिस्टल, चार तमंचे व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने का केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।मंगलवार की दोपहर पुलिस लाइन सभागार में वार्ता दौरान सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सदर कोतवाली की चौकी दही प्रभारी कुलदीप सिंह गौड़, चौकी प्रभारी सदर रामजीत यादव, हमराही सिपाहियों के साथ दही चौकी पुरवा मोड़ पर वांछित एवं अपराधियों की तलाश में थे। तभी एक बाइक से आ रहे दो लोगों को पूछताछ करने के लिए रोका। उन्होंने बताया कि पुलिस को देखते ही बाइक सवारों ने पिस्टल से पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। जिससे हरकत में आई पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवार दोनों लोगों को पकड़ लिया। जिनके पास से एक पिस्टल, चार तमंचे व कारतूस बरामद किए गए हैं। सीओ सिटी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में रामजी यादव पुत्र आत्माराम यादव निवासी आवास विकास कालोनी व नीरज यादव पुत्र सियाराम यादव निवासी दरोगाखेड़ा थाना अचलगंज हैं। उन्होंने बताया कि पकड़े गए रामजी यादव ने शहर के मोतीनगर निवासी गोलू चंदेल से उनके ऊपर प्राण घातक हमला करने वाले आशीष दीक्षित निवासी आवास विकास कालोनी व अनमोल शुक्ल निवासी पीताम्बर नगर की हत्या करने के लिए एक लाख की सुपारी ली थी। सीओ सिटी ने बताया कि इसके अलावा बीघापुर थानाक्षेत्र के घाटमपुर निवासी पूर्व प्रधान मनोज यादव की हत्या की साजिश में शामिल मुन्नर पंडित व उसके बेटे की भी हत्या करने के लिए मृतक पूर्व प्रधान के भाई से ढाई लाख रुपए की सुपारी ली थी। मगर दोनों सुपारी किलर के पकड़े जाने से चार लोगों की हत्याएं होने से बच गई। पकड़े गए सुपारी किलर के खिलाफ अभिलेख तैयार कर पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें